Vaibhav suryavanshi: 'बच्चे ने IPL को बच्चों का खेला बना दिया...' वैभव के तहलके पर झूमी दुनिया, तोड़ डाले कई महारिकॉर्ड

vaibhav suryavanshi record century
X
vaibhav suryavanshi record century
Vaibhav suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बैटर वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोका। वो टी20 में शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बनें। वैभव के इस कारनाने पर पूरी दुनिया झूम रही।

Vaibhav suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बैटर वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार शाम को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिससे पूरा क्रिकेट जगत दंग रह गया। सिर्फ 14 साल 32 दिन की उम्र में वैभव ने तूफानी अंदाज में महज 35 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी। इस पारी के साथ उन्होंने IPL और मेंस T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वैभव ने IPL में क्रिस गेल के बाद दूसरा सबसे तेज शतक भी लगाया। वहीं, वो आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय भी बने। गेल ने 2013 में 30 गेंदों पर शतक बनाया था। वैभव ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 11 छक्के जड़ दिए, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्कों की बराबरी है।

वैभव के इस कारनामे पर पूरी दुनिया झूम रही है। क्रिकेट के दिग्गज भी वैभव की इस पावर हिटिंग पर यकीन नहीं कर पा रहे। लोग कमेंट कर रहे कि बच्चे ने आईपीएल को बच्चों का खेल बना दिया। सचिन तेंदुलकर ने भी वैभव की इस पारी पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वैभव की बेखौफ बल्लेबाजी, लाजवाब बैक स्पीड, लेंथ को जल्दी पकड़ना और गेंद पर पूरी ऊर्जा के साथ प्रहार, एक शानदार पारी।'

इरफान पठान ने लिखा, इस बच्चे ने आईपीएल को बच्चों का खेला बना दिया। अविश्वनीय स्ट्रोक प्ले वैभव के द्वारा।

वैभव ने आईपीएल में युसूफ पठान का सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड तोड़ा। युसूफ ने उनके लिए लिखा, 'युवा #VaibhavSuryavanshi को भारतीय द्वारा सबसे तेज़ @IPL शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई! @rajasthanroyals के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी ख़ास है, जैसा कि मैंने देखा। युवाओं के लिए इस फ़्रैंचाइज़ी में वाकई कुछ जादुई है। अभी बहुत आगे जाना है, चैंपियन!

युवराज सिंह ने लिखा कि आप 14 साल में क्या कर रहे थे। ये बच्चा बिना पलकें झपकाए दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों का सामना कर रहा। वैभव सूर्यवंशी- इस नाम को याद रखना। अगली पीढ़ी को ऐसे चमकते देखने पर गर्व हो रहा।

आइए डालते हैं नजर वैभव के इस रिकॉर्डतोड़ शतक पर:

  • सबसे युवा सेंचुरी मेकर: 14 साल 32 दिन की उम्र में T20 और IPL में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी। विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • सबसे तेज फिफ्टी: 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, IPL 2025 में अब तक की सबसे तेज, RR के लिए GT के खिलाफ सबसे तेज।
  • 11 छक्के: किसी भी RR बल्लेबाज द्वारा IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा, मुरली विजय के इंडियन रिकॉर्ड की बराबरी।
  • 35 बॉल में सेंचुरी: IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी, RR के लिए सबसे तेज।
  • 166 रन की पार्टनरशिप: यशस्वी जायसवाल के साथ अब तक की RR की सबसे बड़ी साझेदारी।
  • 38% फॉल्स शॉट्स: फिफ्टी के समय तक 38% गलत शॉट्स, इस सीजन के 96 पचास+ स्कोर में रयान रिकेल्टन के बाद दूसरे नंबर पर।

वैभव की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। ट्विटर, इंस्टाग्राम और क्रिकेट पोर्टल्स पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा। जहां एक ओर यह IPL में नई प्रतिभा की पहचान बन गई है, वहीं RR को भी इस युवा बल्लेबाज में अपना भविष्य चमकता नजर आने लगा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story