Ind vs pak u19: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन पर आउट, आईपीएल नीलामी में बने थे करोड़पति

Who is Vaibhav Suryavanshi
X
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में 1 रन बनाकर आउट हो गए।
Vaibhav Suryavanshi, Ind vs pak u19: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। 5 दिन पहले 13 साल के वैभव को आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था।

Vaibhav Suryavanshi, Ind vs pak u19: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में बिकने वाले 13 साल के वैभव सूर्य़वंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे। दुबई में खेले जा रहे एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप में वैभव 9 गेंद पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज अली रजा की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई और विकेटकीपर साद बेग ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की। 13 साल के वैभव 13 गेंद भी नहीं खेल पाए।

बिहार के रहने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा था। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। नीलामी के बाद से ही सबकी नजर इस बात पर थी कि वैभव एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, पहले ही मैच में वैभव का दम निकल गया और वो 1 रन ही बना सके और ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम से खेलते हुए यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक ठोका था।

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहे अंडर-19 एशिया कप मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 281 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और खबर लिखे जाने तक भारत ने 40 रन के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए थे। घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले 17 साल के आयुष म्हात्रे चौथे ओवर में 20 रन बनाकर आउट हुए।

अगले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी भी 9 गेंद खेलने के बाद आउट हो गए। भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार है भारत ने 10 में से 8 बार एशिया कप जीता है। जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट को 1-1 बार जीता है। पिछले साल भारत को बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में हरा दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story