U19 Asia Cup: टीम इंडिया के सामने गूंजा 'अल्लाह हू अकबर', बांग्लादेशी कप्तान ने क्राउड को उकसाया; VIDEO वायरल

Bangaldeshi Fans Chant Allahu Akbar
X
Bangaldeshi Fans Chant Allahu Akbar
U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप में बांग्लादेश की जीत के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम अल्लाह हू अकबर के नारे से गूंजने लगा।

U19 Asia Cup: रविवार को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हरा दिया। भारत की हार से फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार खिताब में कब्जा जमाया है।

लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने के बाद स्टेडियम में मौजूद बांग्लादेशी फैंस जोश में आ गए और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगे। कप्तान अज़ीज़ुल हकीम ने भी अपने फैंस को प्रेरित किया, जिससे पूरा स्टेडियम इस नारे से गूंजने लगा।

दुबई में दर्शकों की भीड़ बांग्लादेश के पक्ष में दिखी और बड़ी संख्या में फैंस डिफेंडिंग चैंपियन के समर्थन में जुटे थे। खेल के दौरान दुबई स्टेडियम के अंदर 'अल्लाह हू अकबर' के नारे गूंजते रहे। भारत के खिलाफ मैच के आखिरी मिनटों में जब बांग्लादेश जीत के बिलकुल करीब था, तब कप्तान अज़ीज़ुल हकीम तमीम को भीड़ को जोर-जोर से 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने के लिए प्रेरित करते देखा गया।

श्रीलंका के पूर्व ऑफ-ब्रेक गेंदबाज रोशन अबेसिंघे ने कहा- क्या वह भीड़ को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? वाह। बहुत बढ़िया। दूसरी ओर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा- सभी शोमैन हैं। वे जानते हैं कि दर्शक दीर्घा में खुद को कैसे दिखाना है।

भारत, बांग्लादेश से नहीं कर पाया मुकाबला
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने 49.1 ओवर्स में 198 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 139 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से रिजान हुसैन ने 47 गेंदों पर 65 रन बनाए।

वहीं, भारत की तरफ से युदजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट चटकाए। लेकिन बल्लेबाजी में कोई भी भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी सिर्फ 9 रन बनाकर निराश किया। 27वें ओवर में भारत जल्द ही 92/7 पर सिमट गया। जब तक कप्तान मोहम्मद अमान (26) क्रीज पर थे, तब तक उम्मीदें बनी रहीं, हालांकि 32वें ओवर में उनका विकेट ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ। आखिर में बांग्लादेश ने भारत को 36 ओवर के अंदर 139 रन पर आउट कर फाइनल में 59 रनों से जीत दर्ज की और लगातार दूसरी एशिया कप जीत दर्ज की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story