nz vs pak: एलन-सिफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे, 10 ओवर में 131 रन कूटकर मैच जीता

pak vs nz 5th t20i, tim seifert
X
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में पावरप्ले में रिकॉर्ड 92 रन ठोके।
nz vs pak 5th T20I highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20 में भी हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली। टिम सिफर्ट और फिन एलन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 129 रन के टारगेट को 10 में हासिल कर लिया।

nz vs pak 5th T20I: न्यूजीलैंड ने मेहमान पाकिस्तान को वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 में हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने 129 रन के टारगेट को 10 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर टिम सिफर्ट ने 38 गेंद में नाबाद 97 रन ठोके। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके मारे। यानी 97 में से 84 रन तो उन्होंने बाउंड्री से ही हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की पारी में कुल 11 चौके और इतने ही छक्के लगे। यानी 131 में से 110 रन तो न्यूजीलैंड ने सिर्फ बाउंड्री से बनाई।

सिफर्ट और एलन पावरप्ले में पाकिस्तान के गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे। दोनों ने पहले 6 ओवर में 7 छक्के और 10 चौके उड़ाए। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 92 रन बनाए। ये मेंस टी20 में पावरप्ले में न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले, न्यूजीलैंड का पावरप्ले में बेस्ट स्कोर 86/2 था, जो उसने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। सिफर्ट और एलन ने पावरप्ले में बने 92 में से 82 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से पूरे कर लिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इसी स्कोर पर एलन (27) आउट हुए। उन्होंने महज 12 गेंद में 27 रन कूटे। दूसरी तरफ सिफर्ट ने 23 गेंद में 50 रन पूरे किए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में सिफर्ट ने तीन चौके और एक छ्क्का मारा।

इससे पहले, पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी। जेम्स नीशम ने पांच और जैकब डफी ने 2 विकेट झटके थे। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सलमान आगा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 39 गेंद में 51 रन बनाए। उनके अलावा शादाब खान ने 28 रन की पारी खेली। बाकी कोई बैटर नहीं चला। ओपनर हसन नवाज शून्य पर आउट हुए। वो इस सीरीज में तीसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए, ये भी एक रिकॉर्ड है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story