Tilak Varma: 'बिंदास खेलना अगर विकेट गिरे तब भी', तूफानी पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा का खुलासा, टीम मैनेजमेंट ने किया भरोसा  

Tilak Varma Men’s T20I batting rankings
X
Tilak Varma Men’s T20I batting rankings
Tilak Varma: तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में तूफानी अंदाज में शतक लगाया था। उन्हें टीम मैनेजमेंट ने बिंदास खेलने की फ्रीडम दी थी।

Tilak Varma: टीम इंडिया ने बुधवार को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बिंदास अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक ठोक दिया। तिलक वर्मा ने 54 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए। तिलक ने 8 छक्के और 7 चौके लगाए।

तिलक वर्मा ने मैच के बाद अपनी बेहतरीन पारी का खुलासा किया है। तिलक वर्मा ने कहा कि उन्हें टीम मैनेजमेंट ने मुझे कहा था कि 'बिंदास खेलना अगर विकेट गिरे तब भी'।

तिलक वर्मा तीसरे मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ऊपर खेलने के लिए सपोर्ट किया था। यही वजह रही कि जैसे ही भारत का पहला विकेट गिरा। संजू सैमसन पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा ने क्रीज संभालते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। तिलक ने तेजी से बल्लेबाजी शुरू की। इससे अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनना शुरू हो गया। देखते ही देखते युवा बैटर ने अर्धशतक पूरा कर लिया। फिफ्टी के बाद तिलक वर्मा और अधिक आक्रामक शॉट्स खेलने लगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story