kkr vs dc: बीच मैच में अचानक मिली सुनील नारायण को कप्तानी, एक झटके में पलट दिया खेल, कोलकाता को दी संजीवनी

kkr vs dc highlights: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 14 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के नायक बने सुनील नारायण, जिन्होंने न सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि 3 अहम विकेट भी चटकाए।
मैच के 12वें ओवर में KKR के नियमित कप्तान अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए थे। इसके बाद सुनील नारायण ने कमान संभाली। रहाणे का हाथ बुरी तरह चोटिल हुआ, लेकिन नारायण बिना किसी शोरशराबे के टीम की जिम्मेदारी संभालने में लग गए।
नारायण की चाल ने बदला मैच
DC की पारी में 13 ओवर तक स्कोर 130/3 था। जीत के लिए सिर्फ 75 रन चाहिए थे और क्रीज़ पर कप्तान अक्षर पटेल (43) और फाफ डु प्लेसी (59) थे। लेकिन 14वें ओवर में नारायण ने खुद गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, और यहीं से मैच पलटा। पहले ओवर में नारायण ने अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेजा। फिर 16वें ओवर में फाफ डु प्लेसी का विकेट लेकर नारायण ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
चक्रवर्ती और रसेल ने भी दिखाया दम
नारायण के बाद वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाकर DC की पारी समेट दी। आंद्रे रसेल ने मैच के बाद कहा, 'नारायण के वापस आने का फैसला टर्निंग पॉइंट रहा। उसी ओवर से हमने जीत का भरोसा करना शुरू किया।'
रहाणे बोले- चिंता की बात नहीं
अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद बताया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। मैं ठीक हूं, कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी के रहते टीम पूरी तरह सुरक्षित है।
