Gautam gambhir: 'हनीमून पीरियड की गलतियां तो फिर भी माफ लेकिन आगे ..' गावस्कर ने कोच गौतम को दी 'गंभीर' वॉर्निंग

gautam gambhir
X
gautam gambhir
Gautam gambhir: पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा कि हनीमून पीरियड के दौरान की गई गलतियां तो फिर भी माफ हो सकती हैं। लेकिन, गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिम्मेदारी लेकर टीम को पटरी पर लाना होगा।

Gautam gambhir: न्यूजीलैंड से घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद से ही टीम इंडिया की लगातार आलोचना हो रही। निशाने पर सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा नहीं, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे। इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बतौर कोच गंभीर का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है। हम इस दौरान की गलतियों को माफ कर देते हैं लेकिन अब चाहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों का सही मार्गदर्शन करें।

गावस्कर की यह टिप्पणी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की शर्मनाक हार के बाद आई, जहां विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा सहित शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में अपने सबसे खराब प्रदर्शन के बाद सवालों के घेरे में आ गए। गंभीर की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गई है, क्योंकि जुलाई में उनकी नियुक्ति के बाद से भारत ने दूसरी सीरीज गंवाई, दूसरी वनडे सीरीज श्रीलंका में 0-2 से हारी थी।

जब गंभीर के कार्यकाल के बारे में गावस्कर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हनीमून पीरियड में उनकी गलतियों को माफ किया जा सकता है लेकिन उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज से जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया ताकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस से निपटने के लिए बल्लेबाजों को तैयार किया जा सके।

गावस्कर ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ पर भी तंज कसा। उन्होंने पूछा, "बल्लेबाजी के लिए...टीम में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है? क्या वह बल्लेबाजी कोच हैं या सहायक कोच?" अभिषेक नायर तथा रेयान टेन डोशेट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गंभीर ने निश्चित रूप से इन दोनों से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभानी चाहिए।

गावस्कर ने आगे कहा, "गंभीर ने इन दोनों की तुलना में काफी अधिक रन बनाए हैं, इसलिए यदि वह आगे आकर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के तरीके और किस तरह का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, इस बारे में मार्गदर्शन दे सकें, तो हम शायद बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story