ranji trophy: 'सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न छीना जाए बस...' रोहित-श्रेयस पर भड़के गावस्कर, रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन पर दो टूक

sunil gavaskar rohit sharma
X
sunil gavaskar rohit sharma
ranji trophy 2024-25: रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के हालिया रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं। गावस्कर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रोहित और श्रेयस ने जैसी बल्लेबाजी की, उसे देखकर ये लग रहा था कि वो बस इसलिए खेले कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बचा रह जाए।

ranji trophy 2024-25: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मंगलवार को रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में प्रदर्शन को लेकर आलोचना की। मुंबई को अपने पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर ने पांच विकेट से हराया था। इस मुकाबले में रोहित ने दोनों पारियों में 3 और 28 रन बनाए थे जबकि श्रेयस ने दोनों पारी में 11 और 17 रन जोड़े थे।

स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा कि रोहित और अय्यर ने जिस तरह से जम्मू और कश्मीर के आक्रमण का सामना किया, उससे वह खुश नहीं थे। भारतीय कप्तान बहुत खराब फॉर्म में दिखे। रोहित को देखकर लगा कि वो रेड बॉल क्रिकेट की लंबी बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं हैं। अय्यर ने भी अति आक्रामक रुख अपनाया।

रोहित-श्रेयस पर गावस्कर ने उठाए सवाल
गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, 'मुंबई के बल्लेबाजों के आउट होने से एक बार फिर से आक्रामक बल्लेबाजी के खतरे सामने आ गए हैं, जिसे आजकल रन बनाने का तरीका माना जा रहा है। यह सपाट पिच पर काम कर सकता है लेकिन ऐसी विकेट जहां गेंद कुछ हरकत कर रही हो, अच्छी डिलीवरी को रोकने के लिए अच्छी तकनीक होनी चाहिए।'

गावस्कर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन की तारीफ की। गावस्कर ने लाल गेंद के क्रिकेट में सावधानी और आक्रामकता के मेल पर जोर दिया। ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में शतक के साथ अर्धशतक ठोका था जबकि कोटियन, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत में अपना पहला कॉल-अप अर्जित किया, ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था।

सिर्फ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बचाने के लिए रोहित खेले: गावस्कर
गावस्कर ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के खेल पर सवाल उठाया कि दोनों को देखकर यही लगा कि ये सिर्फ बीसीसीआई की नई गाइडलाइन के कारण घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने उतरे थे।

गावस्कर ने कहा, 'क्या उनका (रोहित-श्रेयस) का दिल इस मैच से जुड़ा था या उन्होंने ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न छीना जाए। जैसा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ 1 साल पहले हुआ था। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की भागीदारी का मतलब था कि आयुष म्हात्रे, जिन्होंने कुछ शतक और कुछ अर्द्धशतक बनाए थे, उन्हें मुंबई की टीम से बाहर होना पड़ा। उम्मीद है कि इस युवा खिलाड़ी ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताया होगा और अपनी बल्लेबाजी क्षमता को बढ़ाने के बारे में उनसे सलाह ली होगी।'

गावस्कर ने माना कि अब वह केएल राहुल और विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में भाग लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे। दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण घरेलू टूर्नामेंट के पांचवें दौर से चूक गए थे लेकिन 30 जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली, जो पिछले सप्ताह रणजी ट्रॉफी मैचों के दौर में नहीं खेले थे, अगले दौर में खेलेंगे या नहीं।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story