sunil gavaskar: 75 के गावस्कर भारत की जीत पर हुए आउट ऑफ कंट्रोल, बच्चों की तरह कूद-कूदकर नाचे

sunil gavaskar celebration
X
sunil gavaskar celebration
sunil gavaskar celebration: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के जश्न में सुनील गावस्कर भी जमकर झूमे। उनका बच्चे की तरह डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा।

sunil gavaskar celebration: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर 9 मार्च (रविवार) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। जैसे ही भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, 75 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान खुशी में झूम उठे। उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गावस्कर इस टूर्नामेंट में आधिकारिक अंग्रेज़ी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। जब भारत ने ट्रॉफी जीती, तो वह अपने कमेंट्री ब्रेक के दौरान अचानक नाचने लगे। उनका यह अंदाज देखकर स्टेडियम में मौजूद लोग हैरान रह गए और वीडियो इंटरनेट पर छा गया। खेल प्रस्तोता मयंती लैंगर भी उनकी मस्ती देख हंस पड़ीं।

भारत ने रचा इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 251/7 का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके और न्यूज़ीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।

रोहित-गिल की शानदार शुरुआत
भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज़ तर्रार अंदाज़ में की। दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई। रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की कप्तानी पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (48), हार्दिक पांड्या (18), अक्षर पटेल (29) और केएल राहुल (34*) ने उपयोगी पारियां खेलीं और भारत ने छह गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और यह टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे सफल टीम बन गई। इससे पहले भारत ने 2002 (संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ) और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। भारत के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और गावस्कर के मज़ेदार डांस ने फैंस के लिए यह जीत और भी यादगार बना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story