ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: भारत ने तरसाया, श्रीलंका में एक गेंद नहीं लगी, स्टीव स्मिथ का आखिर सपना हुआ पूरा

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: भारत ने जिस सपने को पूरा करने के लिए स्टीव स्मिथ को 2 टेस्ट तक तरसाया, वही श्रीलंका में सिर्फ एक गेंद में पूरा हो गया। स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे हो गए। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में स्मिथ 9999 रन पर रूक गए थे। जो गॉल टेस्ट में उन्होंने पूरा कर लिया। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 33 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्हें 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए उन्हें 5 रन की दरकार थी लेकिन स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी वो 1 रन से चूक गए थे, जो गॉल टेस्ट में पूरा हो गया।
स्मिथ मार्नस लाबुशाने के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और अपनी पहली गेंद पर 1 रन लेकर स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे बैटर है। उनसे पहले रिकी पोटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ऐसा कर चुके हैं। ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले स्मिथ 15वें बैटर हैं और पांचवें सबसे तेज है।
There it is!
— 7Cricket (@7Cricket) January 29, 2025
Steve Smith is the fourth Australian to reach 10,000 Test runs 🙌#SLvAUS pic.twitter.com/06FLk8iqMI
स्टीव स्मिथ ने 115वें टेस्ट में अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए। सिर्फ ब्रायन लारा ने उनसे कम टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की है। सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ अब जो रूट के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 12,972 टेस्ट रन हैं।भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान सिडनी में आउट होने के बाद स्मिथ 9999 रन पर फंस गए थे। स्मिथ के नाम फिलहाल 34 टेस्ट शतक और 41 अर्धशतक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में केवल पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 196 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा इस सूची में सबसे आगे हैं। तीनों ने अपने-अपने करियर की 195वीं पारी में 10 हजार वां टेस्ट रन बनाया था।
अपने करियर की पहली 10 पारियां नंबर 6-9 पर खेलने के बाद, स्मिथ ने 2013 में भारत दौरे पर मध्यक्रम के बैटर के रूप में वापसी की। नंबर 5 पर उनकी पहली पारी मोहाली में 185 गेंदों में 92 रन की थी। हालांकि उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलकर अपनी जगह बना ली थी, लेकिन 2014 तक स्मिथ ने अपना विश्व वर्चस्व नहीं जमाया था।
