IPL 2025 के बीच पड़ोसी देश की क्रिकेट लीग में भूचाल, नए सीजन से पहले 2 टीम की हुई छुट्टी

lanka premier league 2025
X
lanka premier league 2025
IPL 2025 के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग की दो फ्रेंचाइजी जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2025 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स की फ्रेंचाइजी को टर्मिनेट कर दिया है। बोर्ड ने यह कार्रवाई टीम मालिकों द्वारा टूर्नामेंट एग्रीमेंट के उल्लंघन के चलते की है। यह कदम टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले लीग की छवि को साफ रखने के मकसद से उठाया गया है।

SLC ने आधिकारिक बयान में कहा कि जाफना और कोलंबो फ्रेंचाइज़ी ने लीग के नियमों का पालन नहीं किया, और उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद सुधार ना होने के चलते बोर्ड ने अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया। SLC ने कहा, 'बोर्ड को टूर्नामेंट की अखंडता बनाए रखने और उसके व्यवसायिक हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा।'

LPL 2025 में क्या होगा बदलाव?
अब LPL 2025 में इन दोनों टीमों की जगह दो नई फ्रेंचाइज़ी ली जाएंगी। बोर्ड ने यह भी बताया कि नई टीमों का चयन जल्द होगा और लीग तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। LPL 2025 की शुरुआत जुलाई के आखिरी सप्ताह से होगी, और इसका फाइनल अगस्त के मध्य में प्रस्तावित है।

जाफना किंग्स की उपलब्धियां
जाफना किंग्स अब तक LPL की सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने 2020, 2021 और 2022 में लगातार तीन खिताब जीते थे और 2023 में रनर-अप रही थी। वहीं, कोलंबो स्ट्राइकर्स को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली थी।

क्या बोले फैंस?
फैंस जाफना किंग्स को लीग से बाहर करने के फैसले से हैरान हैं, क्योंकि यह टीम टूर्नामेंट की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक थी। अब देखना होगा कि नई टीमें कितना प्रभाव छोड़ पाती हैं।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story