SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की प्रचंड जीत, ईशान किशन ने जड़ा शतक

SRH vs RR Live score ipl 2025
X
SRH vs RR Live score ipl 2025
SRH vs RR: आईपीएल 2025 में रविवार का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने प्रचंड जीत दर्ज की।

SRH vs RR: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने 44 रनों से प्रचंड जीत दर्ज की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना पाई।

पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ही आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में 287 रन ठोके थे, जोकि लीग का सबसे बड़ा टोटल है। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने शतक ठोका। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के मारे।

ईशान किशन के अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के मारे। नीतीश रेड्डी ने 30 और हेनरिक क्लासेन ने 34 रन की पारी खेली। हैदराबाद की पारी में कुल 46 बाउंड्री आई। ये आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कुल 12 छक्के मारे और 34 चौके उड़ाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए। महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट लिए।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले तीन ओवर में ही 45 रन कूट डाले थे। चौथे ओवर में महीश तीक्ष्णा ने अभिषेक को आउट कर दिया। वो 11 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के बाद भी हेड का अंदाज नहीं बदला। उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 7वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वो 31 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद में 30 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद ईशान किशन ने अपना गियर नहीं बदला और 25 गेंद में ही फिफ्टी ठोक दी थी।

रियान ने टॉस के बाद कहा, 'विकेट सूखा लग रहा, इसलिए पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तानी से जुड़े सवाल पर रियान ने कहा कि ये बहुत मायने रखता है, 17 साल की उम्र से यहीं से शुरुआत की है। बड़े खिलाड़ियों की जगह लेने का मौका है, इसे लेकर उत्साहित हूं। संजू के लिए इम्पैक्ट नियम मददगार साबित होता है।'

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग के हाथों में होगी। वहीं, हैदराबाद की कमान पैट कमिंस संभालेंगे। हैदराबाद टीम पिछले सीजन में फाइनल खेली थी। ऐसे में इस बार टीम की नजर इस बार खिताब पर होगी और वो सीजन का आगाज जीत से करना चाहेगी।

पिछले IPL सीज़न से ही SRH की बल्लेबाज़ी की ख़ूब चर्चा हो रही। आईपीएल 2024 में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सबसे अधिक छक्के उड़ाए थे और सीजन में एक-दो नहीं, बल्कि 7 बार 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया था। इस बार भी टीम की नजर इसी प्रदर्शन को दोहराने पर होगी। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज कोहराम मचाने का दम रखते हैं। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन प्रैक्टिस में ही लंबे-लंबे शॉट्स लगाने का अभ्यास कर रहे।

कैसा होगा पिच का मिजाज?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिछले सीज़न में 10 से अधिक के रनरेट से रन बरसे थे। इस मैदान पर प्रति विकेट औसत रन 40 से अधिक है और हर मुकाबले में औसतन 20 से अधिक छक्के लगे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए कितना मुफीद है।

हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 20 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 11 में हैदराबाद और 9 में राजस्थान ने जीत हासिल की है। यानी दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी की ही रही है।

राजस्थान प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, महीश तीक्षणा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, महीश तीक्ष्णा, फजलहक फारुकी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: संजू सैमसन, क्वेन मफाका, क्रुणाल राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

SRH प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा और मुल्डर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story