srh vs mi: मुंबई इंडियंस घर में करेगी हैदराबाद का सामना, एक हार दोनों टीमों का करेगी आईपीएल में सफर खराब

srh vs mi 2025 preview: आईपीएल 2025 में गुरुवार शाम को मुंबई इंडियंस की टक्कर घर में सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। दोनों टीमों ने अबतक एक बराबर 6 मैच खेले हैं और इसमें 2 जीत के साथ दोनों के 4-4 अंक हैं। नेट रनरेट बेहतर होने के कारण मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद से ऊपर है। अच्छी बात ये है कि दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है और अगर आईपीएल में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो फिर इस मुकाबले में दोनों के लिए जीत जरूरी है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए गुरुवार का मैच बेहद अहम है क्योंकि आने वाले 10 दिनों में ये दोनों टीमें दो-दो बार भिड़ेंगी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भी टकराएंगी। ऐसे में प्लेऑफ की तस्वीर काफी कुछ तय हो सकती है।
ईशान किशन बनाम MI
मुंबई इंडियंस के लिए सात साल खेलने वाले ईशान किशन अब SRH के लिए मैदान में उतरेंगे। पिछली नीलामी में MI ने उन्हें रीटेन नहीं किया, और SRH ने उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा। किशन ने सीजन की शुरुआत शतक से की थी, लेकिन हाल के मैचों में उनकी फॉर्म थोड़ी धीमी हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, जैक्स/जैकब्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
कौन बन सकता है हीरो?
SRH: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी तूफानी शुरुआत दिला सकती है। पिछली बार MI के खिलाफ इसी जोड़ी ने 60-60 रनों की आक्रामक पारियां खेलीं थीं।
MI: ट्रेंट बोल्ट पर शुरुआती विकेट की जिम्मेदारी होगी, लेकिन इस सीजन उनके आंकड़े कमजोर रहे हैं। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 36 तक पहुंच गया है।
कैसा होगा वानखेड़े स्टेडियम में पिच का मिजाज
वानखेड़े की पिच पारंपरिक रूप से रनचेज के लिए अच्छी मानी जाती है लेकिन IPL 2024 से अब तक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 9 में से 5 बार जीत चुकी हैं। पिच नंबर 6 पर मैच होगा, जिससे स्क्वायर बाउंड्री बराबर रहेंगी और बड़े शॉट्स लगाना आसान हो सकता है।
