PAK vs SA: साउथ अफ्रीका को फिर लगा झटका, पाकिस्तान सीरीज से बाहर; लगातार छठा पेसर चोटिल

ottneil baartman
X
ottneil baartman
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन चोट के चलते बाहर हो गए। प्रोटियाज टीम का लगातार छठा तेज गेंदबाज चोट का शिकार हुआ है।

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। बार्टमैन दाएं घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। 3 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-0 से पीछे हो गया। गुरुवार को केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने अफ्रीका को 81 रन से हरा दिया।

ओटनील बार्टमैन से पहले ऑलराउंडर केशव महाराज भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे। अफ्रीका के लिए चिंता की बात यह है कि बार्टमैन टीम के छठें तेज गेंदबाज हैं, जो चोट के चलते बाहर हुए हैं। इससे पहले जेराल्ड कोएट्जी, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स और एनरिक नार्टेजे भी चोटिल होकर खेल से बाहर हुए थे।

ओटनील बार्टमैन के स्थान पर कॉर्बिन बॉश वनडे टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि वह पहले से अफ्रीकी टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं। कॉर्बिन बॉश पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने को भी तैयार हैं।

बार्टमैन को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में रनअप के दौरान परेशानी हुई थी। हालांकि अफ्रीका के लिए अच्छी बात है कि पुराने चोटिल हुए गेंदबाज अब रिकवर हो रहे हैं। टेस्ट कोच शुक्री कॉनराड ने कहा कि मुल्डर की वापसी होगी। वह सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। यह एक ऐसा स्थान है, जहां दक्षिण अफ्रीका पूरी गति से आगे बढ़ सकता है और कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, बॉश और डेन पैटर्सन को खेल सकता है या 18 साल के टीअवे क्वेना मफाका को देख सकता है, जिन्होंने गुरुवार को अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने मैच में 72 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसे दक्षिण अफ्रीका 81 रन से हार गया।

इधर, 3 मैचों की सीरीज में अफ्रीका पहले ही हार चुका है। वहीं, रविवार को वांडरर्स में पिंक डे पर मुकाबले को बचाने की कोशिश जरूर करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story