BAN vs SA 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट 7 विकेट से जीता, 10 साल बाद एशिया में मिली सफलता

bangladesh vs south africa 1st test highlights
X
bangladesh vs south africa 1st test highlights
BAN vs SA Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट में हराया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 2 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। कगिसो रबाडा ने मैच में कुल 9 विकेट झटके।

bangladesh vs south africa 1st test highlights: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने 106 रन के लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डी जॉर्जी ने 41 रन की पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 30 रन बनाए। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल( WTC FINAL 2025) की उम्मीदों को बनाए रखा है। इस मैच में उतरने से पहले, उन्हें प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने 6 में से कम से कम पांच टेस्ट जीतने की आवश्यकता थी, और अब यह लक्ष्य पूरा हो चुका है।

ये साउथ अफ्रीका की एशिया में 2014 के बाद पहली टेस्ट जीत है। पिछला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में गॉल में जीता था। उन्होंने एशिया में अपने पिछले 14 टेस्ट में से कोई भी नहीं जीता था और पिछले 9 टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के तीनों विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 307 रन पर आउट किया था। साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन 4.5 ओवर में ही बांग्लादेश के बाकी बचे तीन विकेट हासिल कर लिए थे। बांग्लादेश ने अपने कल के स्कोर में 24 रन और जोड़े। बांग्लादेश की तरफ से आखिरी आउट होने वाले बैटर मेहदी हसन मिराज रहे। वो 3 रन से शतक चूक गए थे। कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके।

खराब रोशनी की वजह से मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया था। साउथ अफ्रीका ने नई गेंद लेने के बजाए पुरानी गेंद ही इस्तेमाल की थी और स्पिन गेंदबाजों को लगाया था। हालांकि, चौथे दिन नई गेंद ली गई और रबाडा ने अपनी तीसरी गेंद पर ही नईम हसन को आउट कर टेस्ट में 15वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। इसी टेस्ट में उन्होंने अपने 300 विकेट भी पूरे किए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story