pahalgam attack: 'ये मजाक नहीं, पाकिस्तान के साथ रिश्ते...' पहलगाम अटैक के बाद पड़ोसी देश पर भड़के सौरव गांगुली

Sourav ganguly on pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने देश को बुरी तरह हिला डाला है। हर तरफ से आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। गांगुली ने साफ कहा है कि अब वक्त आ गया है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के सभी संबंध तोड़ देने चाहिए, यहां तक कि ICC और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भी भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए।
गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा, '100 फीसदी भारत को ऐसा करना चाहिए। सख्त कदम उठाने की जरूरत है। ये मजाक बन गया है कि हर साल भारत में आतंकी हमले हो रहे हैं। आतंकवाद अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।'
#PahalgamTerroristAttack | Kolkata, West Bengal: Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, "100 per cent, this (breaking ties with Pakistan) should be done. Strict action is necessary. It is no joke that such things happen every year. Terrorism cannot be tolerated." pic.twitter.com/J4v4HX3TZJ
— ANI (@ANI) April 25, 2025
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पांच से 6 आतंकियों ने आम लोगों पर फायरिंग की थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी आतंकी संगठन TRF (The Resistance Force) ने ली है।
इससे पहले, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस हमले की निंदा की थी और कहा था कि भारत सरकार की नीति के अनुसार भारत पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता, और आगे भी नहीं खेलेगा। उन्होंने कहा था, 'हम सरकार के साथ हैं। द्विपक्षीय मैच हम नहीं खेलते। जब ICC टूर्नामेंट की बात आती है, तो उसमें ICC के दिशा-निर्देशों के तहत खेलते हैं। लेकिन पाकिस्तान से सीधा क्रिकेट संपर्क नहीं होना चाहिए।'
भारत ने इससे पहले भी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान यात्रा नहीं की, और अपनी सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले। इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ा संदेश दिया था। बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'भारत हर आतंकी और उनके मददगारों को ढूंढेगा और सजा देगा। आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंसानियत में भरोसा रखने वाला हर देश आज भारत के साथ खड़ा है।'
इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश है और अब क्रिकेट जैसे खेल में भी सख्त रुख अपनाने की मांग तेज हो गई है।