Shubman Gill injury: शुभमन गिल के अंगूठे में लगी चोट, पर्थ टेस्ट से होंगे बाहर? कौन ले सकता है जगह

Shubman gill injury
X
Shubman gill injury
Shubman Gill Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। अभ्यास मैच के दौरान शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई। उनका पर्थ टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

Shubman Gill Injury: इंडिया-ए और इंडिया के बीच पर्थ के वाका मैदान पर तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा। इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लग गई। इस चोट के बाद गिल के अगले हफ्ते पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है और अगर पंत की चोट गहरी हुई तो फिर उनका खेलना मुमकिन नहीं।

गिल पिछले महीने गर्दन में अकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। अगले दो मैचों के लिए टीम में वापसी करते हुए गिल ने 144 रन बनाए, जिसमें मुंबई में खेली गई 90 रन की पारी भी शामिल है। गिल नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं लेकिन दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा की संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए वह भी यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदार माने जा रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार को, भारत को वाका में अपने मैच सिमुलेशन अभ्यास के पहले दिन एक और झटका लगा था, जब केएल राहुल प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर से घायल हो गए। हालांकि 32 वर्षीय राहुल ने फिजियो की मदद के बाद अपनी बल्लेबाजी फिर से शुरू करने की कोशिश की लेकिन बाद में राहुल ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।वहीं शनिवार को उन्होंने फ़ील्डिंग भी नहीं की। अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिर केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि केएल राहुल ने इंडिया-ए की तरफ से भी हाल ही में ओपनिंग की थी।

भारतीय टीम के पास पारी शुरू करने के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में भी एक विकल्प मौजूद है। शुक्रवार को दो बार बल्लेबाज़ी करने वाले गिल ने पहली बार में 28 रन बनाए थे। नवदीप सैनी की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर वह गली में कैच आउट हो गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story