rr vs pbks: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घर में हारने के बावजूद श्रेयस अय्यर खुश, बोले- अच्छा हुआ कि...

shreyas iyer statement
X
shreyas iyer statement
rr vs pbks: आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड पर पहले ही मैच में पंजाब किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रन से हराया। हालांकि, इस हार के बाद भी पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर खुश हैं।

rr vs pbks: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में पहली हार मिली। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को उसके घर में 50 रन के बड़े अंतर से हराया। हालांकि, इस हार के बाद भी पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर दुखी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि टूर्नामेंट के शुरुआत में इस तरह की हार मिली, अब हम आगे आने वाले मुकाबलों के लिए सुधार कर सकते हैं।

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं 180-185 के आसपास के स्कोर के बारे में सोच रहा था। इसका पीछा करना अच्छा होता है। हम अपने प्लान को सही से लागू नहीं कर पाए हैं। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ये गलती हो गई। ये विकेट अच्छा था। गेंद थोड़ा विकेट पर ग्रिप कर रही थी। हमारी कोशिश थी कि विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा खुलकर खेलने का मौका न दें।'

पंजाब किंग्स ने कहां चूक की, इस सवाल पर श्रेयस ने कहा, 'हम कुछ साझेदारियाँ बना सकते थे और ओवर-अटैक करने के बजाय इसे थोड़ा धीमा कर सकते थे। इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आज ओस नहीं थी। हम इसके लिए दोष नहीं दे सकते। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने की ज़रूरत है और वीडियो देखने की ज़रूरत है कि हम कहाँ गेंदबाजी के साथ प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं थे। बल्लेबाजी में, हम साझेदारियाँ बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते थे। हमने बैक-टू-बैक विकेट भी खो दिए। नए बल्लेबाज के लिए आगे बढ़ना आसान नहीं होता।'

श्रेयस ने आगे कहा कि यह सिर्फ़ तीसरा मैच है, आपको शुरुआत में थोड़ी सी हिचकी की ज़रूरत होती है ताकि आप जाग सकें और खुशी है कि यह अभी हुआ। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और अगले गेम में मज़बूत वापसी करने की ज़रूरत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story