pbks vs rcb highlights: श्रेयस अय्यर की एक बात ने चहल में भरा दम, पुरानी टीम से चुन-चुनकर लिया बदला

yuzvendra chahal shreyas iyer
X
yuzvendra chahal shreyas iyer
pbks vs rcb highlights: आईपीएल 2025 की शुरुआत में 18 करोड़ी स्पिनर युजवेंद्र चहल 1-1 विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने दमदार वापसी कर ली है। श्रेयस अय्यर की एक बात ने उनमें जान फूंक दी।

pbks vs rcb highlights: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स असली किंग की तरह खेलती नजर आ रही। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी कमाल कर रहे। इसी का नतीजा है अबतक खेले 7 में से 5 मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। टीम के इस दमदार प्रदर्शन में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बड़ा हाथ है। चहल के लिए आईपीएल की शुरुआत फीकी रही थी लेकिन अब उन्होंने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

बता दें कि युजवेंद्र चहल को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा था। शुरुआती मुकाबलों में फीके प्रदर्शन के बाद चहल पर प्राइज टैग की वजह से प्रदर्शन का दबाव बढ़ता जा रहा था लेकिन पिछले दो मैचों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर इस दबाव को खत्म कर दिया। आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चहल की जमकर तारीफ की और उनकी सफलता का राज खोला।

अय्यर की बात ने चहल को किया मोटिवेट
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में खुलासा किया कि चहल की वापसी के पीछे एक खास बातचीत का रोल रहा। अय्यर ने बताया, 'मैंने खुद चहल से बात की और कहा कि आप मैच विनर गेंदबाज हैं। हमें आपसे विकेट चाहिए, सेफ खेलने की ज़रूरत नहीं है। वो वापसी करने की काबिलियत रखते हैं और आईपीएल के बेस्ट गेंदबाज हैं।'

RCB को 95 रन पर समेटा
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 95 रन पर रोक दिया। गेंदबाजों ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया और टीम को बड़ी जीत दिलाई। चहल 8 साल आरसीबी की तरफ से खेले हैं और जब मौका मिला तो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

इस जीत के बाद अय्यर ने अपनी कप्तानी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'सोचने का टाइम नहीं मिला, सब कुछ इंस्टिंक्टिव था। मैं नहीं चाहता था कि नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक जाएं। यानसेन अच्छी बाउंस ले रहा था और खतरनाक बॉलिंग कर रहा था, इसलिए उसे ज्यादा ओवर दिए।'

चहल के फॉर्म में लौटने और अय्यर की स्मार्ट कप्तानी से पंजाब किंग्स अब खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। टीम का आत्मविश्वास और रणनीति दोनों ही गज़ब के दिख रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story