Pakistani YouTube channel blocked: अब भारत में नहीं दिखेगी 'रावलपिंडी एक्सप्रेस', पाकिस्तानी पेसर का यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक

Shoaib akhtar youtube channel blocked
X
Shoaib akhtar youtube channel blocked
Pakistani YouTube channel blocked: भारत सरकार ने शोएब अख्तर समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बैन किया।यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी।

Pakistani YouTube channel blocked: भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार (28 अप्रैल) को पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया। इसमें पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।

शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच काफ़ी लोकप्रिय था, जहां वे क्रिकेट एनालिसिस और अपनी बेबाक राय साझा करते थे। लेकिन अब भारत में उनका चैनल नजर नहीं आएगा। शोएब के अलावा Dawn News, Samaa TV, ARY News, Geo News, Bol News, Raftar और Suno News जैसे बड़े पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। इन चैनल्स के कुल मिलाकर करीब 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी पहले ही साफ कर दिया था कि भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेगा। उन्होंने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शुक्ला के बयान के बाद बीसीसीआई पर दबाव और बढ़ गया।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी मांग की कि भारत को पाकिस्तान के साथ हर तरह के क्रिकेट रिश्ते तुरंत खत्म कर देने चाहिए। गांगुली ने कहा था, '100 प्रतिशत भारत को ऐसा करना चाहिए। अब यह मजाक बनता जा रहा है। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले के बाद सख्त संदेश देते हुए कहा था, 'भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को ट्रैक करेगा और सजा दिलाएगा, चाहे वे कहीं भी हों। भारत की आत्मा आतंकवाद से नहीं टूटेगी।'

सिर्फ डिजिटल मोर्चे पर ही नहीं, जमीनी स्तर पर भी असर देखा गया। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की ब्रॉडकास्टिंग टीम में काम कर रहे 23 भारतीय को पाकिस्तान सरकार ने वापस भेज दिया। ये सभी वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौटे। पीसीबी ने पुष्टि की कि ये भारतीय तकनीशियन PSL केप्रोडक्शन से जुड़े हुए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कदम भारत की सख्त कूटनीतिक नीति का हिस्सा माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story