Pakistan cricket: 'पीसीबी चेयरमैन को क्रिकेट की कोई समझ नहीं...' शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी पर साधा निशाना

Pakistan cricket: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें क्रिकेट की कोई समझ नहीं है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि अगर ऐसा है, तो उन्हें ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहिए, जिन्हें क्रिकेट की समझ हो, न कि सिर्फ नौकरशाहों के साथ।
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में टीम को न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिससे टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही।
पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम के कोच आकिब जावेद और चयनकर्ताओं के फैसलों की कड़ी आलोचना हो रही है। टीम में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर (अबरार अहमद) को शामिल करने के फैसले को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
अफरीदी ने PCB चेयरमैन को दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने एक टेलीविज़न शो में बातचीत के दौरान कहा,'मैं कुछ दिन पहले लाहौर में PCB चेयरमैन से मिला। उन्होंने जो काम स्टेडियम के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए किया है, वह शानदार है। लेकिन उन्होंने खुद मुझसे कहा कि उन्हें क्रिकेट की कोई समझ नहीं है। अगर ऐसा है, तो उन्हें अच्छे और तकनीकी रूप से जानकार लोगों के साथ काम करना चाहिए।'
अफरीदी ने आगे कहा, 'सेलेक्शन कमेटी और मैनेजिंग कमेटी में जो लोग बैठे हैं, वे क्रिकेट को नहीं समझते, वे सभी नौकरशाह हैं। उनका क्रिकेट से क्या लेना-देना है? वे चयन समिति में क्यों हैं? वे घरेलू क्रिकेट सिस्टम क्यों चला रहे हैं?'
PCB में लगातार बदलाव
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई बदलाव हुए हैं। कोच और कप्तान लगातार बदलते रहे हैं। अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, 'हर कोई सिर्फ पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को देख रहा है, लेकिन असली ध्यान घरेलू क्रिकेट को सुधारने पर होना चाहिए। जब संरक्षक अच्छा होगा, तो टीम भी अच्छी होगी।'
मोहसिन नक़वी पाकिस्तान सरकार में आंतरिक मंत्री भी हैं। वह पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और पिछले साल PCB के चेयरमैन बने थे। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी।
