IND vs ENG: संजू सैमसन ने किया धोनी जैसा काम, भारत को ऐसे मिला बटलर का विकेट

Sanju Samson DRS
X
संजू सैमसन ने किया धोनी जैसा काम
Sanju Samson DRS: विकेटकीपर संजू सैमसन ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह DRS लेने की मांग की और इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर का विकेट मिल गया।

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेटिंग माइंड से हर कोई वाकिफ है। धोनी के फैसले पर अंपायर तक यकीन करते हैं। धोनी ने डीआरएस लिया तो समझ लो कि फैसला उन्हीं के पक्ष में आएगा। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में विकेट के पीछे संजू सैमसन ने धोनी की तरह DRS के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को मजबूर किया और भारत को जोश बटलर का विकेट मिल गया।

इंग्लैंड की पारी में कप्तान जोश बटलर ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया, जिसमें बटलर चूक गए और गेंद विकेट के पीछे संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। संजू ने कैच की अपील की, लेकिन अंपायर ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन संजू को कंफर्म था कि गेंद बल्ले से लगकर उनके ग्लब्ज में आई है। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव से DRS लेने को कहा। इस पर सूर्या ने डीआरएस लिया, जिसमें देखा गया कि गेंद ने बैट का किनारा लिया था। इस तरह संजू सैमसन ने धोनी की तरह विकेट के पीछे बेहतरीन काम किया और जोश बटलर का बड़ा विकेट लेने में अहम भूमिका निभाई।

इधर, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया है। वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोलते हुए 5 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया और लियाम लिविंग्सटन ने 43 रन बनाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story