mi vs rr: प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान, तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 से बाहर

Sandeep sharma ruled out of IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) को IPL 2025 में एक और बड़ा झटका लगा। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए। यह चोट उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मात दिखाते हुए अपने कोटे के पूरे 4 ओवर किए थे।
राजस्थान रॉयल्स ने आधिकारिक बयान में कहा, 'संदीप शर्मा को उंगली में फ्रैक्चर हुआ है और वह बाकी बचे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने चोट के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी, जो उनके समर्पण को दिखाती है। हम उनके जल्दी फिट होने की कामना करते हैं।'
संदीप ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 9 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/21 रहा है। उनकी इकॉनमी रेट 9.89 रही है, और उन्होंने मुख्य रूप से मिडिल और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की है। उनकी गैरहाजिरी में, राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आकाश मधवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। टीम प्रबंधन एक संदीप के रिप्लेसमेंट की तलाश में है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
यह चोट राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और चिंता का विषय है, क्योंकि कप्तान संजू सैमसन पहले ही साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हैं, और स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी एक निगल के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे।
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। संदीप शर्मा की चोट टीम की गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर कर सकती है, खासकर डेथ ओवर्स में।
टीम के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने टॉस के बाद कहा, 'हमने इसे बहुत सरल रखा है, चाहे हम जीतें या हारें। राहुल सर ने साफ किया है कि हम इसे सरल रखें, चाहे हम ऊपर जाएं या नीचे। तीन मैच पहले, संदेश था कि हम एक समय में एक मैच लें। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं, तो हम जानते हैं कि हम कितने अच्छे हो सकते हैं।'
संदीप शर्मा की चोट राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ा झटका है, और टीम को अब अपने गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन बनाए रखने के लिए रणनीति बनानी होगी।
(प्रियंका)