csk vs pbks: पुरानी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली, फिर डगआउट की तरफ किया इशारा; धोनी को भी नहीं छोड़ा

Sam curran pbks revenge: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर सैम करन ने बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। करन ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों पर 88 रन ठोक डाले, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 187 रहा।
करन ने 15वें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद उनके ‘फोन कॉल’ सेलिब्रेशन ने सभी का ध्यान खींचा। इस इशारे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि करन शायद CSK टीम मैनेजमेंट को यह जताना चाह रहे थे कि उन्हें पूरे सीजन में और मौके मिलने चाहिए थे। करन को चेन्नई की तरफ से अबतक सीजन में 4 मैच ही खेलने को मिले।
He's been busy at the crease today 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
Sam Curran with a 5️⃣0️⃣ and going strong 💪
His first of the season 👏
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/tTDSBe3GoK
हालांकि, करन की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई की टीम 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जब करन 18वें ओवर में आउट हुए और डगआउट की ओर लौट रहे थे, तब उन्होंने अपनी पुरानी टीम PBKS के डगआउट की ओर गुस्से में इशारा किया और शायद अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, जो कैमरे में कैद हो गया।
PBKS ने यह मैच 19.4 ओवर में 4 विकेट से जीत लिया। इस हार के साथ CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। टीम ने अब तक 10 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और आठ में हार झेली है। वहीं PBKS टॉप-2 में बनी हुई है, उसके खाते में 6 जीत और 3 हार हैं।
मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन की तारीफ करते हुए कहा, 'ब्रेविस और करन की पार्टनरशिप शानदार रही। आखिरी 4 गेंदें हम नहीं खेल पाए और दूसरे अंतिम ओवर में चार विकेट गिरे। ऐसे नजदीकी मुकाबलों में सात गेंदें भी बहुत मायने रखती हैं। करन फाइटर है, जब भी मौका मिलता है, योगदान देने को तैयार रहता है। दुर्भाग्यवश अब तक जब भी हमने उसे खिलाया, पिच स्लो थी। लेकिन आज की पिच इस सीजन में हमारी सबसे अच्छी थी।'