SA vs PAK Preview: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट, वनडे में क्लीन स्वीप का बदला लेगी प्रोटियाज?  

PAK vs SA Preview
X
PAK vs SA Preview
SA vs PAK Preview: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा।

SA vs PAK Preview: 26 दिसंबर गुरूवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। इसी दिन साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच भी बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का 3-0 से सफाया किया था।

साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। हालांकि पाकिस्तान को जीत का कोई खास फायदा नहीं होगा। क्योंकि वह पहले ही WTC Final की रेस से बाहर हो चुका है। अफ्रीका के पास विकल्प हैं, उसे 2 में से कोई टेस्ट जीतना है और प्रोटियाज टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर रही। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में ऑफ स्पिनर के सामने टॉप-4 बल्लेबाजों में से टोनी डी जोर्जी, रयान रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स फ्लॉप रहे थे। लिहाजा स्पिन अफ्रीकी बल्लेबाजी के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रही है। सुपर स्पोर्ट्स पार्क में भी उनके लिए कंडीशंस आसान नहीं होगी। कप्तान टेम्बा बवूमा ने कहा- यह कठिन हो या आसान, हमें रास्ता खोजना पड़ेगा।

बवूमा ने कहा- टेस्ट वेन्यू अलग है। दक्षिण अफ्रीका के सामने डब्ल्यूटीसी फाइनल का तत्काल लक्ष्य है। इसके विपरीत पाकिस्तान ने लगातार 3 वनडे सीरीज जीती हैं और टीम घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी की तरफ देख रही है।

दक्षिण अफ्रीका (संभावित): टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, कॉर्बिन बॉश।

पाकिस्तान (संभावित): अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास।

पिच एंड कंडीशंस
मैच से पहले सुपरस्पोर्ट्स पार्क में काफी बारिश हुई है। पिच की तैयारी में मुश्किल आएगी। सेंचुरियन की पिच अफ्रीका में तेज गेंदबाजों के काफी अनुकुल मानी जाती है। यहां बल्लेबाजी मुश्किल होती है। टेम्बा बावुमा ने कहा कि उन्होंने सेंचुरियन के सपाट विकेट पर कभी नहीं खेला है। दूसरे और तीसरे दिन आमतौर पर रन बनाने के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन ओवरहेड क्लाउड के साथ बल्लेबाजों को समझना होगा कि आपका काम मुश्किल होने वाला है। यहां रनों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पहले दिन सुबह और दोपहर तथा दूसरे और तीसरे दिन दोपहर में तूफान की आशंका के साथ मैच भी बाधित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story