S Sreesanth Suspended: श्रीसंत पर 3 साल के लिए लगा बैन, संजू सैमसन के पिता के खिलाफ भी होगा एक्शन

sanju samson s sreesanth
X
sanju samson s sreesanth
S Sreesanth Suspended: केरल क्रिकेट संघ ने एस. श्रीसंत को 3 साल के लिए क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया है। श्रीसंत ने संजू सैमसन को लेकर KCA के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था।

S Sreesanth Suspended: केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत को 3 साल के लिए अपने सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया। यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में आयोजित KCA की विशेष आम सभा की बैठक में लिया गया। यह कार्रवाई श्रीसंत द्वारा संजू सैमसन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद KCA पर की गई विवादित और अपमानजनक टिप्पणियों के चलते की गई।

श्रीसंत वर्तमान में केरल क्रिकेट लीग (KCL) की फ्रेंचाइजी एरीज कोल्लम सेलर्स के सह-मालिक हैं। हालांकि, KCA ने टीम पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्होंने मिले शो-कॉज नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया। साथ ही, अलप्पी रिपल्स टीम को भी क्लीन चिट दी गई, जिनके कंटेंट क्रिएटर साई कृष्णा ने सोशल मीडिया पर KCA की आलोचना की थी।

KCA ने दोनों फ्रेंचाइजी को भविष्य में टीम प्रबंधन में नए सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, KCA ने संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने का भी फैसला लिया है। सैमसन विश्वनाथ पर मीडिया में KCA के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप है।

KCA के इस कदम से साफ है कि वह अपने संगठन की प्रतिष्ठा और अनुशासन को लेकर गंभीर है। श्रीसंत का यह निलंबन न सिर्फ उनके क्रिकेट करियर को प्रभावित करेगा बल्कि केरल क्रिकेट से उनके जुड़ाव पर भी सवालिया निशान लगा देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story