RR Vs MI: मुंबई के सामने राजस्थान की बुरी हार, 117 रन पर हुई ऑल आउट, रोहित-रिकेल्टन की तूफानी पारी

mumbai indians vs rajasthan royals
X
mumbai indians vs rajasthan royals
RR Vs MI, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 49वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने शानदार जीत हासिल की। ओपनर्स रयान रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) ने तूफानी पारी खेली।

RR Vs MI, IPL 2025: कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत दर्ज की और सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों के विशाल अंतर से हराकर अंक तालिका में टॉप स्थान पर जगह बना ली।

इससे पहले टॉस हारकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 48-48 रनों का योगदान रहा। इसके बाद मुंबई की गेंदबाजी ने राजस्थान को 16.1 ओवर में मात्र 117 रनों पर ढेर कर दिया, और जयपुर में 2012 के बाद पहली जीत दर्ज हुई।

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह को 2, हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिले।

मुंबई की बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो ओपनर्स रयान रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) ने तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वे शतक नहीं जड़ सके।

रोहित-रिकेल्टन के बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैदान में कदम रखा। इस जोड़ी ने सिर्फ 9.3 ओवरों में नाबाद 94 रन जोड़कर मुंबई को 200+ के स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 23 गेंदों में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 23 गेंदों में 48 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी निराशाजनक रही। कप्तान रियान पराग और महेश दीक्षाना को 1-1 विकेट मिले। जबकि, अन्य गेंदबाजों ने जमकर रन कुटवाए।

मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट की धीमी शुरुआत के बाद लगातार पांच मैच जीतकर अपनी वापसी दर्ज की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। अब देखना होगा कि क्या राजस्थान इस भारी स्कोर का पीछा कर पाएगा?

RR Vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
  • मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story