RR vs MI: मुंबई इंडियंस की पिंक सिटी में राजस्थान रॉयल्स से टक्कर, '5' के चक्कर में जो उलझा उसका खेल होगा खराब

RR vs MI: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला गुरुवार को मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने शुरुआती नाकामी के बाद टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। मुंबई ने पिछले पांच मैच लगातार जीते हैं और अब टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन लगातार पांच मैच गंवाने के कारण उसकी गाड़ी पटरी से उतरती दिख रही। हालांकि, पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाई और प्लेऑफ के लिए उसे संजीवनी मिल गई। ऐसे में अब राजस्थान की कोशिश वापसी की होगी।
वहीं, MI पांच मैचों की जीत की लय में है और अंक तालिका में टॉप दो में बना हुआ है। एक ओर जहां RR अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बचाए रखना चाहेगा, वहीं MI उसे कुचलकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगा।
सूर्यवंशी बनाम बुमराह
जहां एक ओर वैभव सूर्यवंशी जैसे किशोर की बुमराह जैसी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज़ से भिड़ंत होगी, वहीं MI के लिए रोहित शर्मा की फॉर्म वापसी बेहद अहम रही है। उन्होंने पिछले चार पारियों में 76*, 70, और 26 रन बनाकर MI को मजबूती दी है।
RR के कोच विक्रम राठौड़ ने बताया कि सूर्यवंशी नेट्स में जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज़ों को भी बेखौफ खेलते हैं। वहीं पोलार्ड मानते हैं कि रोहित की फॉर्म ने MI को नई ऊर्जा दी है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs RR Head to Head Record)
दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें RR को 14 जबकि MI को 15 मैचों में जीत मिली। हालांकि, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है। घर में राजस्थान ने MI आठ में से 6 मैचों में हराया है। आख़िरी बार RR जयपुर में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 13 साल पहले 2012 मैच हारी थी। कुल मिलाकर घरेलू मैदान पर RR का पलड़ा भारी है।
कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
जयपुर की पिच पर स्पिनरों को हल्की मदद मिल रही है लेकिन आर्चर, बुमराह और बोल्ट जैसे तेज़ गेंदबाज किसी भी पिच पर कमाल दिखा सकते हैं। तापमान 40 डिग्री के करीब रहेगा, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस की असली परीक्षा होगी।