rr vs gt: राजस्थान रॉयल्स पिंक सिटी में करेगी गुजरात टाइटंस का सामना, आज हारे तो संजू की टीम का खेल खत्म!

rr vs gt: ipl 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हाल बुरा है। राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 9 मैच के बाद 9वें स्थान पर है। RR ने 9 में से 7 मैच गंवाए हैं और टीम के सिर्फ 4 अंक हैं। अब उसके पांच लीग मैच बचे हैं और अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा भी रखना है तो सभी 5 मैच जीतने होंगे। सोमवार को राजस्थान की घर में यानी जयपुर में गुजरात टाइटंस से टक्कर है। अगर अब मैच गंवाया तो फिर प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
लगातार पांच हार झेलने के बाद RR के सामने अगली चुनौती गुजरात टाइटंस (GT) की है, जो जबरदस्त फॉर्म में है और टॉप-2 में जगह पक्की करने के करीब है।
राजस्थान का मध्यक्रम कमजोर
राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी गड़बड़ाती बल्लेबाजी है। टीम पॉवरप्ले में तेजी से रन बना रही है (10.38 की दर से), लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में निरंतरता की कमी है। यशस्वी जयसवाल तेज शुरुआत दिला रहे हैं लेकिन संजू सैमसन की चोट ने टीम को कमजोर कर दिया है। रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज़ भी फॉर्म में नहीं हैं, जिसके चलते आसान दिखने वाले चेज भी हाथ से फिसल रहे हैं।
संजू का खेलना पक्का नहीं
टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने संजू की वापसी को लेकर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी युवा रियान पराग के कंधों पर है। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन बेहतर रहा है लेकिन दूसरे गेंदबाजों से उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पा रहा है।
गुजरात का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत
दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस का हर विभाग संतुलित नजर आ रहा है। शुभमन गिल और बी साईं सुदर्शन की जोड़ी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी बन चुकी है। दोनों ने मिलकर अब तक 448 रन जोड़े हैं। साथ ही, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी यूनिट विरोधी टीमों पर भारी पड़ रही है।
GT के टॉप ऑर्डर में जोस बटलर भी जुड़ गए हैं, जो पहले राजस्थान के लिए मैच विनर रहे थे। मिडिल ऑर्डर में राहुल तेवतिया जैसे फिनिशर हैं, जो मुश्किल हालात में भी मैच खत्म करना जानते हैं।
राजस्थान के लिए एक और चिंता का विषय है टीम कॉम्बिनेशन। पिछले मैच में तुषार देशपांडे महंगे साबित हुए थे और उनकी जगह इस बार आकाश मधवाल को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी।
गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
कैसा होगा जयपुर की पिच का मिजाज?
जयपुर में पिछली सात में से चार बार पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता है। पहली पारी का औसत स्कोर 184 है। गर्मी खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर डाल सकती है। राजस्थान के लिए अब हर मैच करो या मरो जैसा बन गया है। देखना होगा कि क्या यशस्वी और आर्चर की अगुवाई में टीम वापसी कर पाएगी या गुजरात उनका सपना तोड़ देगी।