Vaibhav suryavanshi century: कोच साहब जज्बातों में बह गए... टूटे पैर की भी द्रविड़ ने परवाह नहीं की, शतक पर जमकर झूमे

dravid vaibhav century celebration video
X
dravid vaibhav century celebration video
Rahul Dravid reaction on Vaibhav suryavanshi century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में IPL का सबसे तेज भारतीय शतक जड़ा। उनके इस शतक की खुशी में कोच राहुल द्रविड़ ने अपने टूटे पैर की परवाह नहीं की और व्हीलचेयर पर उठकर तालियां बजाते दिखे।

Rahul Dravid reation on Vaibhav suryavanshi century: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार की रात कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया। राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर IPL में नया कीर्तिमान रच दिया। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन पर खुद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने जज्बातों को काबू में नहीं रख पाए और व्हीलचेयर से उठकर तालियां बजाते नजर आए।

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़, जो इन दिनों चोट के कारण व्हीलचेयर पर हैं, अपने युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी से इतने भावुक हो गए कि खड़े होकर तालियां बजाईं। वैभव की इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद डगआउट में हर कोई खड़ा होकर तालियां बजा रहा था।

द्रविड़ की खुशी देखकर ऐसा लगा कि वो मैदान में आकर वैभव को गले लगा लेंगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। आमतौर पर द्रविड़ मैदान पर अपने इमोशन दिखाने के लिए नहीं जाने जाते। लेकिन, वैभव की इस पारी ने उन्हें भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

IPL के रिकॉर्ड्स ध्वस्त
वैभव बने T20 और IPL में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी। उन्होंने सबसे कम उम्र में T20 शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी 35 गेंदों में शतक वाली पारी IPL इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक रही, जिसने यूसुफ पठान के 37 गेंदों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब IPL में सिर्फ क्रिस गेल (30 गेंदों में शतक, 2013) उनसे तेज हैं।

वैभव ने सबसे तेज फिफ्टी ठोकी
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी फिफ्टी महज़ 17 गेंदों में पूरी की। इसके बाद राशिद खान को डीप मिडविकेट पर छक्का मारकर शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए और 101 रन (38 गेंदों) पर बनाए।

जायसवाल के साथ जबरदस्त साझेदारी
वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रन की साझेदारी निभाई, जो राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग के लिहाज़ से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। जायसवाल ने भी 70* रन बनाए और टीम को 18 ओवर से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला 25 गेंद रहते 8 विकेट से जीत लिया, और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मज़बूती से बनाए रखा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story