akash madhwal: रोहित शर्मा को देख झुक गया सिर, पूर्व साथी ने जोड़ लिए दोनों हाथ, हिटमैन ने फिर किया ऐसा इशारा

akash madhwal greeted rohit sharma
X
akash madhwal greeted rohit sharma
akash madhwal greeted rohit sharma: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को देख हाथ जोड़ लिए। रोहित ने मुस्कराकर उन्हें अपनी पत्नी रितिका की ओर देखने का इशारा किया।

akash madhwal greeted rohit sharma: आईपीएल 2025 में मैदान के अंदर जितना रोमांच देखने को मिलता है, मैदान के बाहर उतनी ही दिलचस्प मुलाकातें भी होती हैं। ऐसी ही एक झलक तब देखने को मिली, जब मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा को देखकर हाथ जोड़ लिए। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस आकाश के रोहित को सम्मान देने के तरीके से काफी खुश नजर आए।

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के खत्म होने के बाद, आकाश मधवाल की नज़र रोहित शर्मा पर पड़ी। मधवाल, जो इस सीजन में मुंबई की बजाय RR के लिए खेल रहे हैं, ने तुरंत हाथ जोड़कर रोहित को अभिवादन किया। इस पर रोहित मुस्कराए और फिर इशारे से मधवाल को अपनी पत्नी रितिका सजदेह की ओर देखने को कहा, जो स्टैंड में बैठी थीं।

इस मजेदार पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। रोहित के इस हाव-भाव को फैंस काफी पसंद कर रहे। वहीं मधवाल की विनम्रता ने भी सबका दिल जीत लिया।

गौरतलब है कि आकाश मधवाल ने दो साल पहले मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लखनऊ के ही खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन इस सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के साथ बिताया गया समय उनके लिए खास रहा है और यही बात इस वीडियो में भी झलकती है।

इस हल्के-फुल्के लेकिन दिल छू लेने वाले पल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, भावनाओं का संगम भी है। मैदान पर भले ही टीमें आमने-सामने हों, लेकिन खिलाड़ियों के दिल में सम्मान और अपनापन हमेशा बना रहता है।

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी करते हुए गुरुवार को लगातार छठी जीत दर्ज की और इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजिशन भी हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली यह टीम एक समय अंक तालिका में नौवें पायदान पर थी, लेकिन अब उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए बाकी टीमों को पीछे छोड़ दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story