pbks ipl 2025: 'पंजाब किंग्स नहीं जीतेगी आईपीएल...पोंटिंग ही होंगे कारण', भारतीय दिग्गज ने कोच पर लगाए पक्षपात के आरोप

PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कई कम आंकी गई टीमें दमदार प्रदर्शन कर रही हैं, जिनमें से एक पंजाब किंग्स (PBKS) भी है। 44 मुकाबलों के बाद पंजाब टॉप-4 में बना हुआ है और पहली बार ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें जग रही हैं। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली बात कही है। मनोज का मानना है कि इस सीजन में भी पंजाब की ट्रॉफी का सपना अधूरा रह जाएगा।
शनिवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसी मैच में पंजाब की बल्लेबाजी रणनीति ने तिवारी को परेशान कर दिया।
प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही तिवारी को उम्मीद थी कि इन-फॉर्म नेहल वढेरा को नंबर 4 पर भेजा जाएगा। लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने संघर्ष कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को भेजा, जो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इतना ही नहीं, जब पारी में सिर्फ 20 गेंद बची थीं और 200 के पार स्कोर बनाने का मौका था, तब पोंटिंग ने फिनिशर शशांक सिंह के बजाय मार्को यानसेन को भेजा, और फिर जोश इंग्लिस को मौका दिया। इस फैसले से तिवारी नाखुश दिखे।
मनोज तिवारी ने इसे लेकर ट्वीट में लिखा, 'मेरे दिल की आवाज कहती है कि पंजाब इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा। क्योंकि जो मैंने आज देखा, उसमें कोच ने भारतीय इन-फॉर्म बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं किया और विदेशी खिलाड़ियों को भेजा। अगर ऐसी रणनीति जारी रही तो टॉप-2 में क्वालिफाई करने के बावजूद खिताब दूर रहेगा।'
पंजाब का मौजूदा हाल
पंजाब किंग्स ने अब तक 9 मैचों में 5 जीत हासिल की हैं और 3 हार झेली हैं। वे फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। अगला मुकाबला उनका 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में होगा, उसके बाद 4 मई को वे अपने घरेलू मैदान धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेंगे।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं या पंजाब का खिताबी सूखा फिर बरकरार रहेगा!