ipl 2025: विराट कोहली की चोट पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया- अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं

virat kohli injury
X
virat kohli injury
virat kohli ipl 2025: विराट कोहली को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लगी थी। उनकी चोट पर आरसीबी के कोच ने अपडेट दिया है।

virat kohli ipl 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चोट को लेकर अपडेट सामने आया है। बुधवार (2 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहली को फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, हेड कोच एंडी फ्लावर ने बताया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह पूरी तरह ठीक हैं।

यह घटना GT की पारी के 12वें ओवर में हुई जब विराट कोहली ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर चौका रोकने के लिए डाइव लगाई। हालांकि, गेंद उनके हाथों से फिसल गई और उनकी उंगली पर चोट लग गई। इसके बाद कोहली दर्द से कराहते नजर आए और तुरंत फिजियो ने मैदान पर आकर उनका इलाज किया।

कोच ने दिया बड़ा अपडेट
मैच के बाद जब हेड कोच एंडी फ्लावर से कोहली की चोट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'विराट बिल्कुल ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।'

RCB को लगा करारा झटका
यह मैच विराट कोहली के लिए बेहद निराशाजनक रहा। गेंदबाजी में चोट के बाद बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। वह केवल 7 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शद खान की गेंद पर आउट हो गए। कोहली RCB के पहले बल्लेबाज थे जो आउट हुए और टीम 42/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, *लियाम लिविंगस्टोन (35), जितेश शर्मा (29) और टिम डेविड (41) की अहम पारियों की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। लेकिन यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ।

GT ने आसान जीत दर्ज की
गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया और RCB को 8 विकेट से हराया। साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (73)* ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड (30)* ने तेजतर्रार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर पहुंच गई, जबकि RCB अपनी पहली हार के बाद पहले स्थान से तीसरे पर फिसल गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story