RCB IPL Record: CSK और MI जो नहीं कर पाए, वो आरसीबी ने कर दिखाया, लीग के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

RCB IPL Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार रात आईपीएल इतिहास में नया मुकाम हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर RCB लगातार 6 बाहर (अवे) मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गईं। अब तक RCB ने 10 में से 7 मैच जीते हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बनाए। जवाब में RCB ने विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की शानदार साझेदारी के दम पर लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर लिया।
RCB की शुरुआत काफी खराब रही। महज 26 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई थी। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने जैकब बेथेल और देवदत्त पडिक्कल को जल्दी आउट कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई। फिर कप्तान रजत पाटीदार भी रनआउट हो गए। पावरप्ले तक RCB ने सिर्फ 35 रन बनाए थे।
लेकिन विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने संयम और समझदारी से खेलते हुए पारी को संभाला। कोहली ने जहां 47 गेंदों में 51 रन बनाकर पारी को एंकर किया, वहीं क्रुणाल ने टिकने के बाद बड़े शॉट्स खेले। क्रुणाल ने मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की गेंदों पर छक्के जड़कर मैच का रुख पलट दिया।
क्रुणाल ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। विराट ने भी शानदार फिफ्टी लगाई, जो इस सीज़न के सफल चेज़ में उनका लगातार चौथा अर्धशतक रहा। क्रुणाल की इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला।
RCB के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ी, जबकि जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने भी अहम स्पेल डाले। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए और टीम आठ विकेट गंवाकर 162 रन ही बना सकी।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ RCB का आत्मविश्वास चरम पर है। अब उनके पास मौका है कि अगर वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी बाहर का मुकाबला भी जीत लेते हैं, तो IPL के लीग स्टेज में सभी अवे गेम जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
फैंस के लिए ये सीज़न यादगार बनता जा रहा है, और टीम भी अपने खिताब जीतने के सपने को और मजबूती से आगे बढ़ा रही है।