Logo
Ashwin Jadeja Record: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन आर. अश्विन और रवींद्र जाडेजा की साझेदारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। दोनों ने कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं।

Ashwin Jadeja Record: दो भारतीय ऑलराउंडर आर. अश्विन और रवींद्र जाडेजा ने मिलकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाल दिया। गुरुवार को दोनों के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी ने भारत की मैच में मजबूत पकड़ बना दी। जहां अश्विन ने छठा टेस्ट शतक लगाया तो वहीं, रवींद्र जाडेजा ने 86 रन बनाए। दोनों ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। 

पहला रिकॉर्ड 
8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए आर. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया है। इससे पहले डैनियल वेटोरी 8वें नंबर पर 5 शतक ठोक चुके हैं। 
 
दूसरा रिकॉर्ड 
अश्विन और जाडेजा ने मिलकर 195 रनों की साझेदारी की। टेस्ट के पहले दिन 7वें विकेट या उससे निचले क्रम में अब तक की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले न्यूजीलैंड के वेटोरी और जेसी राइडर ने मिलकर भारत के खिलाफ 2009 में 186 रनों की साझेदारी बनाई थी।      

तीसरा रिकॉर्ड 
यह पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया के 6 विकेट महज 150 रन पर गिर गए हों और सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई हो। अश्विन-जाडेजा ने दिलीप सरदेसाई और एकनाथ सोल्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 186 रनों की साझेदारी तब की थी, जब भारत का स्कोर 70 रन पर छह विकेट था।

चौथा रिकॉर्ड 
विश्व में सिर्फ 5 ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिनके नाम एक ही मैदान पर शतक और पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड है। कपिल देव के नाम भी चेपॉक में दो शतक और दो पांच-विकेट हॉल हैं। इसके अलावा इस सूची में गैरी सोबर्स, इयन बॉथम और क्रिस केर्न्स का नाम है और अब अश्विन ने इस सूची में शामिल हो गए हैं अश्विन चेपॉक में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं और दो बार शतक भी लगा चुके हैं। 

पांचवा रिकॉर्ड 
सिर्फ 10 ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी बल्लेबाज़ ने नंबर 8 या उससे नीचे खेलते हुए टेस्ट मैच के पहले दिन ही शतक लगाया हो। भारतीय टेस्ट इतिहास में अश्विन ने ऐसा पहली बार किया।  

CH Govt hbm ad
5379487