R Ashwin Retirement: कोहली और गंभीर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जानिए अश्विन के संन्यास पर और किसने क्या कहा?

Ravi Chandran Ashwin Retirement
X
Ravi Chandran Ashwin Retirement
R Ashwin Retirement: भारत के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वह अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

R Ashwin Retirement: भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन को दुनियाभर से क्रिकेट से जुड़े लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। टीम इंडिया ने ब्रिसबेन के मैदान पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने अश्विन के साथ अपने 14 साल साथ में खेले हुए क्रिकेट के सालों को याद किया। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि अश्विन को देख युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। अजिंक्य रहाणे ने कहा- जब मैं अश्विन की गेंदबाजी के दौरान स्लिप में फील्डिंग करता था तो मुझे उनकी हर गेंद विकेट लेने वाली महसूस होती थी।

इससे पहले दिन में ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत के बाद कोहली ने अश्विन को गले लगाया था। इस दौरान अश्विन भी भावुक दिखे। कोहली ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने मुझे बताया कि आज आप संन्यास ले रहे हैं, तो इससे मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेलने के उन सालों की यादें मेरे सामने आ गईं।

विराट कोहली ने लिखा- मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है। आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से पीछे नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। कोहली ने आगे कहा- आपको अपने परिवार और बाकी सभी चीजों के साथ आपके जीवन की बेहतरी के लिए शुभकामनाएं। आपके और आपके करीबी लोगों के लिए बड़े सम्मान और ढे़र सारे प्यार के साथ। हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त।

रवि अश्विन ने ऐसे वक्त क्रिकेट को अलविदा कहा है, जिस समय वह विकेट नहीं ले पा रहे थे। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट में उनका प्रदर्शन फीका रहा था। अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चंद गेंदबाजों की सूची में शुमार हो गए हैं। उनके नाम वनडे में 156 विकेट, टी-20 में 72 विकेट और टेस्ट में 537 विकेट दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन के नाम कुल 765 विकेट दर्ज हैं। वह अनिल कुंबले के बाद भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा- आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है, जिसे मैं दुनिया के लिए स्वीकार नहीं करूंगा! मुझे पता है कि आने वाली गेंदबाजों की पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से एक गेंदबाज बन गया! आप ऐसा करेंगे।" याद आओ भाई।

हरभजन सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा- एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से अधिक समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।

युवराज सिंह ने लिखा- बहुत अच्छा खेला ऐश और एक शानदार यात्रा के लिए बधाई! दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द जाल बुनने से लेकर कठिन परिस्थितियों में खड़े रहने तक, आप टीम के लिए एक वास्तविक संपत्ति रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story