rr vs rcb 2025: 'मुझे तो लग रहा था कि हम...'रजत पाटीदार क्यों डर गए थे? बताया- कैसे आरसीबी ने की वापसी

rr vs rcb 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपने घर में पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने 11 रन से जीत हासिल की। एक समय मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि राजस्थान जीत हासिल कर लेगी। लेकिन, 19वें ओवर में आरसीबी के पेसर जोश हेजलवुड की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने वापसी की और मैच मुठ्ठी में कर लिया। इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई।
मैच के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने गेंदबाजों की तारीफ की और उन्हें जीत का श्रेय दिया। रजत ने कहा, 'ये जीत हमारे लिए बेहद जरूरी थी। आज विकेट थोड़ा अलग था और ऐसे विकेट की हमें पहले से ही उम्मीद थी। जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। 10वें ओवर के बाद से गेंदबाजों ने जो हिम्मत दिखाई और वापसी की, वो निर्णायक साबित हुई।'
रजत ने आगे कहा, '205 रन का लक्ष्य ठीक-ठाक था लेकिन शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, उनको इसका श्रेय मिलना चाहिए। एक समय तो मुझे लग रहा था कि मैच काफी टाइट होगा और कहीं भी मैच का पलड़ा झुक सकता है लेकिन हम भी विकेट ढूंढ रहे थे। अगर आप लगातार विकेट हासिल करते हैं तो फिर आप रन गति रोक सकते हैं। हमारे साथ ये अच्छा है कि टीम में काफी सारे लीडर्स हैं और उनके इनपुट काफी काम आते हैं। एक कप्तान के तौर पर ये मेरी मदद करते हैं।'