rr ipl 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान आईपीएल से आउट, भारी पड़े रिटेंशन के 80 करोड़? नीलामी की एक गलती ले डूबी

rr ipl 2025: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। गुरुवार को मुंबई इंडियंस से 100 रन से करारी हार के बाद RR प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई। अब तक 11 में से सिर्फ 3 मैच जीतने वाली यह टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरी ऐसी फ्रेंचाइज़ी बनी है जो इस सीज़न में बाहर हो गई। लेकिन सवाल यह है कि इतनी खराब स्थिति में टीम कैसे पहुंची?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और अभिनव मुकुंद का मानना है कि RR की गिरावट की असली वजह उनकी टीम चुनने की रणनीति रही। RR ने 120 करोड़ की कुल राशि में से 79 करोड़ सिर्फ 6 खिलाड़ियों - संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन करने पर खर्च कर दिए।
आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर कहा, 'जब आपने एक ऑल-इंडियन टॉप ऑर्डर को चुना, जिसमें संजू सबसे अनुभवी थे और हेटमायर इकलौते विदेशी बल्लेबाज थे, तो क्या वह रणनीति व्यावहारिक थी? कोई भी सीनियर विदेशी बल्लेबाज टीम में नहीं था, जो युवा खिलाड़ियों को संभाल सके।'
रिटेंशन में खर्च किए 80 करोड़
चोपड़ा ने खास तौर पर जुरेल (14 करोड़) और हेटमायर (11 करोड़) के रिटेंसन पर किए गए खर्च पर सवाल उठाए। उनका मानना है कि ये खिलाड़ी ऑक्शन में इतने महंगे नहीं बिकते। उन्होंने कहा, 'अगर इन दोनों की कीमत असल में 16-17 करोड़ होती, तब भी 8 करोड़ बचाए जा सकते थे, जो अच्छे गेंदबाज़ों पर खर्च हो सकते थे।'
ऑलराउंडर का ना होना बना संकट
RR ने पिछली सीजन के अपने भरोसेमंद गेंदबाज़ों- चहल, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान- को रिटेन नहीं किया। सिर्फ संदीप शर्मा को रखा गया। इस बार वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर जैसे नाम जरूर आए, लेकिन दोनों का प्रदर्शन औसत रहा।
मुकुंद ने कहा, 'आपने अच्छी गेंदबाज़ी लाइन-अप को छोड़कर नये बल्लेबाज़ों में पैसा लगाया, जैसे नितीश राणा (4.2 करोड़) और वैभव सूर्यवंशी (1.1 करोड़)। जबकि आपको एक अच्छे ऑलराउंडर की ज़रूरत थी।' तुषार देशपांडे को 6.5 करोड़ में खरीदा गया लेकिन उनका प्रदर्शन भी फीका रहा।
टीम में गहराई की कमी
आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के बावजूद टीम के पास छठे गेंदबाज़ की कमी रही, जो मैच के दौरान खलती रही।
