gt vs srh: 'मैं भी गुनहगार हूं...'कप्तान पैट कमिंस का दिल टूटा, गिनाई टीम की कमियां

gt vs srh: गुजरात टाइटंस ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराया और इस जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 224 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 186 रन बना सकी। ये हैदराबाद की सीजन की 7वीं हार है और इससे टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस इस हार से मायूस नजर आए। उन्होंने पावरप्ले में खराब गेंदबाजी को हार की बड़ी वजह माना।
पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, 'हमने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं की। मैं ही उतना ही दोषी हूं, जितना कोई और। शायद हमने उन्हें 20-30 अतिरिक्त रन बनाने दिए। हमें कैच भी लपकने चाहिए थे। फिर से मैं दोषी हूं। 200 रन का पीछा करना थोड़ा अधिक यथार्थवादी लग रहा था। गुजरात के पास शानदार बैटर हैं। वे कुछ भी अजीब नहीं करते। अगर आप खराब गेंद फेंकते हैं, तो वे उसे आसानी से बाउंड्री के बाहर पहुंचा देते हैं। हमने शायद बहुत सारी खराब गेंदें फेंकी। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट था।'
कमिंस ने आगे कहा, 'आखिरी 14 ओवरों में 140 रन ही देना हमारे लिहाज से ये गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन था। बल्लेबाजों के कारण हम मैच में बने हुए थे। लेकिन, आखिर में 220 प्लस का स्कोर थोड़ा बड़ा साबित हुआ। अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। नीतीश रेड्डी ने भी अच्छा खेला। हमने बल्लेबाजों के लिए काफी कुछ छोड़ दिया था। अब हमें उम्मीद नहीं छोड़नी होगी। अगले साल मेगा ऑक्शन है। ये ग्रुप करीब 3 साल रहेगा। तो आगे हमें अच्छे की उम्मीद है।'
मैच की अगर बात करें तो शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में ही 82 रन जोड़ डाले थे। इसी बुनियाद के दम पर गुजरात ने रनों का एवरेस्ट खड़ा किया। साईं सुदर्शन ने 23 गेंद में 48 और गिल ने 38 गेंद में 76 रन जोड़े थे। इसके बाद जोस बटलर ने भी 37 गेंद में 64 रन ठोके थे। जवाब में हैदराबाद की तरफ से सिर्फ अभिषेक शर्मा ने 74 रन की पारी खेली। बाकी बैटर्स बड़ा योगदान नहीं दे पाए।