Video: रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के लिए की पूजा, तो पाकिस्तानी ट्रोल्स को लगी मिर्ची, बोले- पैसा बोलता है

ricky ponting pooja video
X
ricky ponting pooja video
ricky ponting puja video: पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले सपोर्ट स्टाफ के साथ पूजा की तो पाकिस्तानी ट्रोल्स को मिर्ची लग गई। उन्होंने पोंटिंग पर निशाना साधा।

ricky ponting puja video: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस बार मैदान से पहले एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, पोंटिंग ने सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स के सपोर्ट स्टाफ के साथ पूजा की और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तानी ट्रोल्स को मिर्ची लग गई। उन्होंने पोंटिंग पर निशाना साधा।

वीडियो में पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग भारतीय परंपरा के अनुसार पूजा करते नजर आ रहे हैं। यह क्लिप जैसे ही वायरल हुई, पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने तंज कसने शुरू कर दिए। पाकिस्तान के कई फैंस ने कहा कि पैसों के दम पर पोंटिंग से ये सब करवाया जा रहा। कुछ फैंस इसे 'पैसे का कमाल' बता रहे हैं जबकि कुछ इसे पोंटिंग के टीम के लिए समर्पण का प्रतीक मान रहे।

पंजाब किंग्स के लिए अहम है पोंटिंग
रिकी पोंटिंग इस बार पंजाब किंग्स के नए हेड कोच बने हैं। आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में पोंटिंग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। टीम के पास इस बार श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी मौजूद हैं, जो कप्तानी में उनका साथ देंगे।

टीम में इस बार कई नए चेहरे और दिलचस्प कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकते हैं। पोंटिंग का भारत में खेलने और कोचिंग का लंबा अनुभव टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

पंजाब का पहला मुकाबला गुजरात से
पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को गुजरात फ्रेंचाइजी के खिलाफ करेगी। टीम हर हाल में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगी। पोंटिंग का मकसद इस बार पंजाब को पहला आईपीएल खिताब दिलाना होगा।

पीएसएल की टक्कर भी दिलचस्प
दूसरी तरफ, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का नया सीजन भी 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। यानी आईपीएल और पीएसएल के मैच एक साथ चलेंगे। ऐसे में दोनों देशों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर भी मुकाबला दिलचस्प रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story