pak vs nz: कराची के आसमान में उड़े फाइटर जेट, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बैठ गए दिल, यूं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

pak vs nz air show champions trophy
X
pak vs nz air show champions trophy
Pakistan Air Force Show champions trophy: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच से पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कराची के आसमान में F-16, JF-17 और K-8 जैसे फाइटर जेट उड़ाए। इसके साथ ही टूर्नामेंट का आगाज हुआ।

Pakistan Air Force Show champions trophy: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में ओपनिंग मैच खेला जा रहा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। इसे खास बनाने के लिए कराची के आसमान में पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेड़ ने उड़ान भरी। f-16, JF-17 के अलावा ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के कई और फाइटर जेट ने हवा में करतब दिखाए।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी कराची के आसमान में फाइटर की गड़गड़ाहट सुनकर घबरा गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। ये शायद पहला मौका है, जब आईसीसी के किसी इवेंट के दौरान फाइटर जेट ने इस तरह उड़ान भरी है।

इस एयर शो को शेर दिल नाम दिया गया। इस शो में आधा दर्जन से अधिक फाइटर जेट ने हिस्सा लिया और हैरतअंगेज करतब दिखाए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस उद्घाटन समारोह के तहत अलग-अलग स्थानों पर कई दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें यह एयर शो भी शामिल था।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और डेवोन कॉनवे क्रीज पर आने के लिए तैयार थे, तभी उनके सिर के ऊपर से लड़ाकू विमान गुजरे। एयर शो शुरू होते ही कुछ खिलाड़ी घबराते नजर आए। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में हारिस रऊफ की वापसी हुई है। वो चोटिल थे लेकिन अब फिट हो चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टीम में मैट हेनरी को जैकब डफी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story