Pak vs Aus: पाकिस्तान के 3 शब्द के प्लान ने घर में ऑस्ट्रेलिया का किया काम तमाम, 22 साल का सूखा भी हुआ खत्म

pakistan cricket team
X
pakistan cricket team
Pak vs Aus: पाकिस्तान ने 22 साल के इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराया। इस जीत के लिए पाकिस्तान ने 3 शब्द का प्लान तैयार किया था।

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 3 वनडे की सीरीज में हराकर इतिहास रचा। 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे सीरीज में हराया था। पाकिस्तान ने तीन शब्द का प्लान तैयार था, जो टीम की जीत में काम आया। इसका एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है। ड्रेसिंग रूम के इस वीडियो में टीम के उस प्लान का खुलासा हुआ है, जिसके दम पर पर नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटाई।

पीसीबी द्वारा जारी वीडियो में टीम के ड्रेसिंग रूम में एक व्हाइट बोर्ड रखा है। इसमें अंग्रेजी के तीन शब्द- 'calm, clear, execute'लिखे हैं। यानी सीरीज की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट की तरफ से शांत रहने, अपनी सोच साफ रखने और जो प्लान है उसे सही से अमल में लाने को कहा था। एक यूनिट के तौर पर खिलाड़ियों ने इस प्लान को अंजाम दिया और नतीजा सबके सामने है। पाकिस्तान मेलबर्न में खेला गया पहला वनडे हार गया था। लेकिन इसके बाद एडिलेड और फिर पर्थ में निर्णायक वनडे मैच जीतकर पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

दौरे की तैयारी आदर्श नहीं थी, क्योंकि सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन ने टीम के रवाना होने से कुछ दिन पहले पद छोड़ दिया था, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अस्थायी व्यवस्था के रूप में लाल गेंद के कोच जेसन गिलेस्पी को नियुक्त करना पड़ा। गिलेस्पी और रिजवान की नई कोच-कप्तान जोड़ी ने शानदार अंदाज में टीम को एक साथ लाया, तीन शब्दों की योजना के साथ, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने यूट्यूब चैनल पर ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है।

गिलेस्पी और रिजवान की नई कोच-कप्तान जोड़ी ने शानदार अंदाज में टीम को एक यूनिट के तौर पर जोडा, जिसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया। अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज खेलनी है। इसका पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। इसके बाद जिम्बाब्वे का दौरा होगा। इसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे सीरीज 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेली जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story