IND vs ENG: दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया को झटका, नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह बाहर

nitish kumar reddy and rinku singh injured
X
nitish kumar reddy and rinku singh injured
IND vs ENG 5 T20I Series: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं रिंकू सिंह पीठ की चोट के चलते 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

IND vs ENG 5 T20I Series: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लगे हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, रिंकू सिंह तीसरे मैच तक उपलब्ध नहीं हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी को साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है, जबकि रिंकू सिंह को पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हुई, जिससे वह दूसरा और तीसरा मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों बल्लेबाजों की जगह टीम में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया है। दूसरे टी-20 में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर ने चौंकाया, स्टार खिलाड़ियों से भरी मुंबई को तीसरे दिन हराया; युद्धवीर सिंह प्लेयर ऑफ द मैच

नीतीश कुमार रेड्डी रिहेब के लिए बेंगलुरू NCA में जाएंगे। शिवम दुबे ने आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इसके बाद वह पीठ की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए। शिवम दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने 5 पारियों में 179.76 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए और 9.31 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए।

शिवम दुबे भारत के लिए 33 टी20 मैच खेल चुके, जिसमें 134.93 के स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए तो 11 विकेट भी लिए। वह टी-20 विश्वकप 2024 की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं, रमनदीप सिंह ने भारत के लिए सिर्फ 2 टी-20 मैच खेले हैं।

भारत का अपडेटेड स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story