IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन टॉप पर, हैदराबाद के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

IPL 2025: Nicholas Pooran on Top in orange cap list
X
ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे निकोलस पूरन।
IPL 2025 Orange Cap: गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 26 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में पहला स्थान हासिल किया।

IPL 2025 Orange Cap: लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने महज 26 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।इसी के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में पहला स्थान हासिल किया।

145 रन बना चुके हैं पूरन
हैदराबाद के खिलाफ पूरन ने 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दो मैचों में पूरन ने 12 चौके और 13 छक्कों की मदद से 145 रन बनाए हैं और इसी के साथ ही वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके बाद मिशेल मार्श हैं, जो 2 मैचों में 124 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। मार्श टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं।

ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 114 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में अब तक 14 चौके और 6 छक्के भी जड़ चुके हैं।

ईशान किशन टॉप से खिसके
देखा जाए तो ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन कुछ वक्त पहले तक सबसे आगे चल रहे थे। उनके नाम पहले मैच में 106 रन थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किशन ने टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाया था। उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने भी वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने रहेंगे। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया। वहीं, निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी ने लखनऊ को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई।

पहले मैच में हार के बाद लखनऊ की शानदार वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार वापसी की। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर के 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी के बदौलत लखनऊ ने हैदराबाद को 200 रनों के भीतर रोक दिया। SRH ने 20 ओवर में 190 रन बनाए, जिसे लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेज कर लिया। लखनऊ के लिए मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story