Delhi Capitals: दिल्ली के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी केएल राहुल को पापा बनने की बधाई, वीडियो वायरल

dc kl rahul baby celebration
X
dc kl rahul baby celebration
Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने ड्रेसिंग रूम में खास अंदाज में केएल राहुल और अथिया शेट्टी को बेटी के जन्म पर बधाई दी। इसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Delhi capitals: दिल्ली कैपिटल्स को एक ही दिन में दोहरी खुशी मिली। पहली, टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी। दूसरी, टीम के धाकड़ बैटर केएल राहुल पहली बार पिता बने। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथी खिलाड़ियों ने केएल राहुल और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी को घर में नन्ही परी आने की खास अंदाज में बधाई दी।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज करने वाली दिल्ली की टीम ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया। अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क और मेंटर केविन पीटरसन सहित पूरी टीम ने बच्ची को झूले में झुलाने का इशारा करते हुए वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस खास अंदाज में राहुल और अथिया को बधाई देने से टीम के जश्न में चार चांद लग गए।

मैच से ठीक पहले कपल बने माता-पिता
केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप में हाई-वोल्टेज मुकाबले से ठीक एक दिन पहले ही वापसी की थी, लेकिन वह LSG के खिलाफ मैच में नहीं खेले। वह पैटरनिटी लीव पर थे, और मैच के दौरान ही उन्होंने अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की। राहुल भले ही मैदान पर न रहे, लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों ने यह खास लम्हा यादगार बना दिया। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के खिलाफ दिल्ली ने आखिरी ओवर में धमाकेदार जीत हासिल कर राहुल के लिए इस मौके को और भी खास बना दिया।

धवन और सानिया ने भी दी बधाई
दिल्ली कैपिटल्स राहुल को बधाई देने वाली पहली टीमों में से एक रही। उनके पूर्व साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने भी राहुल और अथिया को शुभकामनाएं दीं। वहीं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर दिल के इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जताई।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में शादी की थी और अब पैरेंटहुड का सफर शुरू कर चुके हैं। राहुल पिछले हफ्ते ही दिल्ली कैपिटल्स के प्री-सीजन कैंप से जुड़े थे, लेकिन उनके शुरुआती मैच खेलने को लेकर संशय था। अब वह टीम कैंप छोड़कर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। राहुल के 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

LSG के कप्तान के रूप में तीन सीजन बिताने के बाद इस बार उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन कप्तानी नहीं सौंपी। भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद राहुल आत्मविश्वास से लबरेज हैं और दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए उनका प्रदर्शन बेहद अहम रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story