pahalgam attack: 'देशभक्ति पर सवाल...' नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को न्योता भेजने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- दिल दुखता है जब...

neeraj chopra on inviting Arshad Nadeem: भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को भारत आने का न्योता देने पर चुप्पी तोड़ी है। नीरज ने शुक्रवार को एक पोस्ट जारी कर कहा कि मेरी देशभक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। नदीम को बुलाने पर परिवार को गालियां दी जा रही हैं और उनके लिए नफरत भरे शब्द बोले जा रहे, जिसे वो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीरज ने आगे कहा कि अरशद को न्योता पहलगाम आतंकी हमले से पहले दिया था। उन्होंने साफ कर दिया कि उनके लिए देशहित सबसे पहले है।
नीरज चोपड़ा ने ट्रोलिंग को लेकर अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं आमतौर पर कम बोलता हूं, लेकिन जब बात देश और मेरे परिवार के सम्मान की हो, तो चुप नहीं रह सकता। अरशद को दिया गया निमंत्रण एक खिलाड़ी द्वारा दूसरे खिलाड़ी को दिया गया था-सिर्फ इतना ही, इससे ज़्यादा कुछ नहीं।'
नीरज ने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ियों को निमंत्रण सोमवार को भेजा गया था जबकि पहलगाम में हमला दो दिन बाद हुआ। उन्होंने कहा कि अब जो हालात बने हैं, उसमें अरशद का आना किसी भी तरह मुमकिन नहीं था। मेरा देश और उसका सम्मान हमेशा सबसे ऊपर रहेगा। पढ़िए नीरज चोपड़ा का पूरा पोस्ट।
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025
नीरज चोपड़ा ने आगे लिखा कि उन्होंने इतने बरसों तक गर्व के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया लेकिन आज उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसे दुख हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दुख हो रहा कि लोग परिवार को निशाना बना रहे हैं, मुझे उन लोगों को सफाई देनी पड़ रही है। हम सामान्य लोग हैं। प्लीज हमें इन चीजों में न घसीटें। मीडिया के एक हिस्से ने मेरे इर्द गिर्द बहुत सी झूठी कहानियां गढ़ी हैं। लेकिन मैं इसके खिलाफ नहीं बोलता हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि यह बात सच हो जाती है।
इस इवेंट में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो और थॉमस रोहलर जैसे बड़े नाम शिरकत करेंगे। नीरज चोपड़ा क्लासिक का आयोजन JSW Sports, एएफआई और वर्ल्ड एथलेटिक्स के साथ मिलकर किया जा रहा है। पहले इसे पंचकुला में होना था, लेकिन फ्लडलाइट की समस्या के चलते इसे बेंगलुरु शिफ्ट किया गया।
वैसे, नीरज ने बेंगलुरु में होने वाले जिस इवेंट के लिए अरशद नदीम को न्योता दिया था, वो उसमें शामिल नहीं होंगे। अरशद ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर इस इवेंट में शामिल नहीं होने की बात कही है। नदीम ने पाकिस्तान में मीडिया से कहा कि वे 22 मई को साउथ कोरिया रवाना होंगे, क्योंकि 27 से 31 मई के बीच एशियन चैंपियनशिप में उनका मुकाबला है। हालांकि उनकी अनुपस्थिति ऐसे वक्त पर हुई है, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में फिर से तल्खी आ गई है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े The Resistance Front ने ली है।