csk ipl 2025: 'धोनी ऐसी नीलामी नहीं कर सकते...' सुरेश रैना ने दोस्त का किया बचाव, बोले- 17-18 करोड़ वाले क्या कर रहे

csk ipl 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा। लगातार हार और बिखरे हुए खेल के बीच, अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने CSK की इस दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है, न कि कप्तान एमएस धोनी को।
एक दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 5 विकेट की हार के बाद CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सीजन में चेपॉक में भी चार लगातार हार ने फैंस को निराश कर दिया है।
नीलामी में धोनी की नहीं, मैनेजमेंट की चली थी: रैना
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में रैना ने कहा, 'काशी सर और रूपा मैम पिछले 30-40 सालों से टीम के प्रशासन को संभाल रहे हैं। क्रिकेट ऑपरेशंस भी वही मैनेज कर रहे हैं। लेकिन इस बार जो खिलाड़ी खरीदे गए, उनमें सही चुनाव नहीं हुआ।'
The curious case of Chennai’s struggles in #TATAIPL! 🧐
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 26, 2025
With #SRH getting their revenge over #CSK, #SureshRaina breaks down how things went off track right from the auction table.#IPLonJioStar 👉 #KKRvPBKS | 26th APR, SAT, 6:30 PM | LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/ZgzLD4h7la
रैना ने एक बड़ी भ्रांति दूर करते हुए कहा कि नीलामी के दौरान धोनी की भागीदारी बेहद सीमित होती है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि धोनी आखिरी फैसला लेते हैं, लेकिन मैं कभी भी नीलामी का हिस्सा नहीं रहा। धोनी से बस पूछा जाता है कि किसी खिलाड़ी को लेना है या नहीं।
'43 साल के धोनी सबकुछ झोंक रहे'
रैना ने धोनी के समर्पण की जमकर तारीफ करते हुए कहा, '43 साल की उम्र में भी धोनी विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं और पूरी टीम का बोझ उठा रहे हैं। लेकिन बाकी खिलाड़ी कहां हैं?' रैना ने बड़े कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन और समर्पण पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'जो खिलाड़ी 18 करोड़, 17 करोड़, 12 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं, वो कप्तान का सपोर्ट क्यों नहीं कर रहे? जब आप उन टीमों से भी हार रहे हैं, जिनसे पहले कभी नहीं हारे थे, तो गलती पकड़नी होगी।'
उन्होंने कहा कि CSK में कई पुराने खिलाड़ी अब भी लगातार खेल रहे हैं लेकिन प्रदर्शन में सुधार नहीं दिख रहा। हर मैच में वही गलतियां दोहराई जा रही हैं। आपको पहचानना होगा कि अगला मैच जिताने के लिए आप किस खिलाड़ी पर भरोसा कर सकते हैं।
अब टीम में बदलाव तय
अंत में रैना ने इशारा किया कि धोनी के नेतृत्व में CSK में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है। उन्होंने चेन्नई टीम के प्रदर्शन पर कहा कि अब वक्त है टीम में नए सिरे से सोचने का और जो खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का। फिलहाल, CSK के पास सम्मान बचाने के लिए बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना ही इकलौता विकल्प है।
