IPL 2025: 'तुम्हारे पास टीम में बेबी है...'वैभव से पहली बार मिलने पर धोनी ने ऐसा कहा, विराट कोहली से क्या बात हुई, जानें

Vaibhav suryavanshi ipl 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ने वाले राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिलचस्प खुलासा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने बताया कि हाल ही में इस युवा खिलाड़ी की मुलाकात क्रिकेट के दो दिग्गजों एमएस धोनी और विराट कोहली से हुई थी, जिन्होंने न सिर्फ वैभव की तारीफ की, बल्कि उन्हें कीमती सलाह भी दी।
धोनी से मुलाकात की खास बातें भिंडर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में बताया कि जब राजस्थान की टीम गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ी थी, तब वैभव की धोनी से मुलाकात हुई थी। उस मुलाकात में कैप्टन कूल ने वैभव की बल्लेबाजी देखकर चौंकाने वाली बात कही। तब धोनी ने हंसते हुए कहा था कि ओके, तुम्हारे पास तो बेबी है टीम में। लेकिन ये बेबी तो मैच्योर प्लेयर जैसे शॉट्स खेल रहा है। इससे पता लग जाता है कि धोनी भी वैभव की बल्लेबाजी को पंसद कर रहे हैं।
भिंडर ने आगे कहा कि धोनी और वैभव में कई समानताएं दिखती हैं – दोनों शांत स्वभाव के हैं लेकिन बेहद आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने बताया कि अगले मैच में जब राजस्थान 12 मई को चेन्नई जाएगी, तब दोबारा वैभव की धोनी से मुलाकात होगी।
कोहली से मिले टिप्स
वैभव कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। जब राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला खेला था, तब दोनों की मुलाकात हुई थी। तब विराट ने वैभव से कहा था, आप ज़मीन से जुड़े रहो, मेहनत करते रहो और हमेशा विनम्र बने रहो।'
वैभव ने IPL में बिखेरा जलवा गुजरात के खिलाफ अपनी 38 गेंदों की 101 रन की पारी में वैभव ने IPL में इतिहास रच दिया। वो IPL और T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल, 32 दिन) में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक (35 गेंदों में) जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
अब सभी की नजरें उनके आगामी मुकाबलों पर टिकी हैं। राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
