csk vs srh highlights: 'इतने कम रन बनाएंगे...' धोनी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया- कहां हो रही चूक

ms dhoni on csk defeat: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 में एक और हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई को पहली बार चेपॉक में हराया, और धोनी की टीम अब 9 मैचों में सातवीं हार झेल चुकी है। ऐसे में अब चेन्नई के प्लेऑफ की उम्मीदें न के बराबर हैं।
मैच के बाद एमएस धोनी ने कहा, 'हम 15-20 रन पीछे रह गए। पिच ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी, लेकिन हमने रन बनाने के मौके गंवाए। 155 का स्कोर इस विकेट पर डिफेंड करने लायक नहीं था।'
चेन्नई की बल्लेबाज़ी शुरुआत में ठीक-ठाक रही थी, लेकिन 13वें ओवर तक 114/4 से टीम आखिरी 7 ओवरों में सिर्फ 40 रन पर 6 विकेट गंवा बैठी और पूरी टीम 154 रन पर ऑल आउट हो गई। हालांकि हार के बीच एक चमकता चेहरा थ – 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने अपना पहला मुकाबला खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए और चार लंबे छक्के जड़े। उनमें से तीन छक्के उन्होंने एक ही ओवर में स्पिनर कमिंदु मेंडिस के खिलाफ लगाए।
धोनी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'ब्रेविस ने शानदार बैटिंग की। हमें ऐसी पारी मिडिल ऑर्डर में चाहिए। हमने स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा नहीं किया है, वहीं हमें सुधार की ज़रूरत है।'
धोनी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि स्पिनर्स के खिलाफ ‘बल्लेबाज़ी की समझ’ या ‘सही मौके पर बड़े शॉट’ खेलने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि मिडिल ओवर्स में अगर 10-15 रन और जुड़ जाएं तो टीम का टोटल मैच जिताऊ बन सकता है।
चेन्नई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, सिर्फ 4 पॉइंट्स के साथ। टीम ने अपने 5 में से 4 घरेलू मैच हारे हैं। अगला मुकाबला 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से है, जिससे पिछली बार 18 रन से हार हुई थी। क्या चेपॉक में वापसी कर पाएंगे धोनी और उनकी टीम? ये सवाल अब हर फैन के मन में है।
