चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हायब्रिड मॉडल की खबर पर भड़के PCB अध्यक्ष, मोहसिन नकवी ने झूठा बताया, BCCI को दिया चैलेंज 

mohsin naqvi on Champions Trophy hybrid model
X
चैंपियंस ट्रॉफी
Champions Trophy 2025: एक बार फिर से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाने की चर्चा चल रही है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने दावे पर अडिग है।

Champions Trophy 2025: भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में चैंपियंस ट्रॉफी के हायब्रिड मॉडल पर खेले जाने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है और भारत के मैच दुबई में आयोजित कराने को कहा है। उधर, चैंपियंस ट्र्रॉफी के हायब्रिड मॉडल में होने की चर्चा पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया रिपोर्ट्स को झूठा बताया है। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हाइब्रिड मॉडल के बारे में कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा- अगर भारतीय टीम को वास्तव में पाकिस्तान की यात्रा पर आपत्ति है तो बीसीसीआई को औपचारिक रूप से लिखित रूप में इसकी सूचना देनी चाहिए। नकवी का कहना है कि किसी ने भी पीसीबी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के बारे में बात नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: IND vs SA T20 Live: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 132 दिन बाद टक्कर, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई थी आखिरी भिड़ंत

नकवी ने कहा कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान ने इससे पहले भारत के प्रति अच्छी खेल भावना दिखाई है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के राजनीतिकरण को बर्दाश्त नहीं करेगा। मोहसिन नकवी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कार्यक्रम पाकिस्तान में योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: WI vs ENG: कैच नहीं अजूबा, वेस्टइंडीज प्लेयर ने बॉल के साथ ये क्या किया! देखें VIDEO

भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के मुद्दे पर नकवी ने भरोसा जताते हुए कहा कि वह अन्य क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं और किसी ने भी पाकिस्तान में टूर्नामेंट के आयोजन पर आपत्ति नहीं जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी दिसंबर 2024 में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा करेगी। नकवी को फैंस से भी उम्मीद है कि दुनिया भर से प्रशंसक पाकिस्तान आएंगे और यहां खेल को बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story